राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
महिलाओं के खिलाफ अत्याचार का आरोप
सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल को मातृ शक्ति की आराधन का स्थल कहा गया है. जबिक भाजपा महिला मोर्चा का आरोप है कि आज यहां महिलाएं ही सुरक्षित नहीं है. राज्य में कन्याश्री दुष्कर्मश्री में बदल गया है. राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में व्यर्थ रही है.
ये तमाम आरोप लगाते हुए भाजपा महिला मोर्चा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से शहर में एक विरोध रैली निकाली गयी. संगठन की महिलाएं माथे पर काली पट्टी लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध जताया.भाजपा पार्टी कार्यालय जयमुनी भवन से यह रैली निकली. रैली हिलकार्ट रोड, सेवक मोड़ होते हुए शहर के तमाम मुख्य सड़कों से गुजरी. इस दौरान संगठन की महिलाओं ने राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. संगठन की जिला कमेटी अध्यक्ष माधवी मुखर्जी ने बताया कि बंगाल मातृ शक्ति की आराधन स्थल है. उसके बाद भी आज बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.
उनका आरोप है कि बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गया है. पश्चिम बंगाल में गणतंत्र की हत्या हो चुकी है. अगर कोई इसका विरोध करता है तो उन्हें जेल में बंद करने का काम सरकार कर रही है. उनका आरोप है कि बंगाल में कन्याश्री योजना दुष्कर्मश्री का रुप धारण कर चुकी है. नेशनल क्राइम ब्यूरो के रिपोर्ट के अनुसार यहां महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले काफी बढ़ गए हैं.उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जहां की मुख्यमंत्री खुद महिला हों,वहीं महिलाओं पर अत्याचार के मामले बढ़ रहे हैं.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार की ओर से जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत डिलीवरी होने पर सीधे मां के बैंक अकाउंट में 6000 रुपये दिये जा रहे हैं. लेकिन बंगाल में स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते किसी को 600 तो किसी को तीन सौ रुपये मिल रहे हैं. इसके अलावे यहां के लोग प्रधानमंत्री द्वारा लागू आयुष्मान भारत योजना से भी वंचित रह रहे हैं. इन्हीं तमाम बातों को लेकर आज की यह रैली निकाली गयी है.