Advertisement
ग्रासमोड़ चाय बागान को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता विफल
नागराकाटा : शुक्रवार को ग्रासमोड़ चाय बागान की समस्या को लेकर श्रम विभाग की त्रिपक्षीय बैठक में मालिकपक्ष अनुपस्थित रहे. इसका अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था. बीते बुधवार को ही प्रबंधन की ओर से बैठक को आगे ले जाने की अपील की गयी थी. शुक्रवार की बैठक में सिर्फ श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित […]
नागराकाटा : शुक्रवार को ग्रासमोड़ चाय बागान की समस्या को लेकर श्रम विभाग की त्रिपक्षीय बैठक में मालिकपक्ष अनुपस्थित रहे. इसका अनुमान पहले से ही लगाया जा रहा था. बीते बुधवार को ही प्रबंधन की ओर से बैठक को आगे ले जाने की अपील की गयी थी.
शुक्रवार की बैठक में सिर्फ श्रमिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे. उनलोगों ने श्रम विभाग को बता दिया कि बागान खोलने से पहले श्रमिकों का बकाया चुका देना होगा.
मंगलवार सुबह श्रमिकों ने ग्रासमोड़ चाय बागान में ताला जड़ा पाया. इसको लेकर इलाके में तनाव छा गया. समस्या के समाधान के लिए श्रम विभाग ने त्रिपक्षीय बैठक बुलायी.
लेकिन बुधवार को मालबाजार के सहकारी श्रम कमिश्नर को बागान निदेशक ने चिट्ठी भेजकर बैठक की तारिख आगे बढ़ाने अपील की थी. जिसमें कहा गया कि रुपए नहीं होने के कारण बागान बंद रखा गया है. प्रबंधन श्रमिकों के साथ द्विपक्षीय बैठक करना चाहता है.
शुक्रवार के बैठक में श्रम विभाग ने बागान के दो श्रमिक यूनियन प्रतिनिधियों की समस्या को सुनी. भाजपा समर्थित भारतीय टी वर्कर्स युनियन के अध्यक्ष पूरण भूजेल बैठक में अनुपस्थित थे. सहकारी श्रम कमिश्नर अर्थर होड़ो ने कहा कि श्रमिकों ने अपनी बात रखी है.
अगले बैठक में मालिकपक्ष के साथ चर्चा की जायेगी. उनके साथ संपर्क किया जा रहा है. तृणमूल समर्थित चाय बागान मजदूर यूनियन के ग्रासमोड़ यूनिट के अध्यक्ष राजु घोले ने कहा कि बागान श्रमिक इस मालिक को नहीं चाहते है.
उन्होंने कहा कि मजदूरी का बकाया चुकाने के बाद ही मालिक पक्ष बागान में आये इसे सुनिश्चित करने की मांग श्रम विभाग के पास रखा गया है. कोलकाता में आयोजित बैठक में वह हिस्सा नहीं लेंगे. क्योंकी पिछली बार कोलकाता में द्विपक्षीय बैठक का कोई लाभ नहीं हुआ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement