कालचीनी : नये साल 2019 की 15 जनवरी के बाद से डुवार्स के मधु चाय बागान खुल जाने की पूरी संभावना है. उल्लेखनीय है कि वामफ्रंट के कार्यकाल में डुवार्स के बहुत से चाय बागान बंद हो गये थे.
उसके बाद 2014 में तृणमूल सरकार के आने के बाद बंद चाय बागानों को खुलवाने का अभियान शुरु हुआ. अलीपुरद्वार के जिलाधिकारी निखिल निर्मल ने शनिवार को बताया कि मधु चाय बागान के संचालन के लिये टेंडर जारी कर दिया गया है. 15 जनवरी के भीतर चाय बागान के खुलने की उम्मीद जतायी जा रही है. यही बात तराई डुवार्स विकास प्राधिकरण के चेयरमैन मोहन शर्मा ने कही है.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने रुग्ण चल रहे डंकन्स समूह के चाय बागानों में वीरपाड़ा, धुमसीपाड़ा और हान्टापाड़ा चाय बागान को खुलवाया. वहीं, मधु चाय बागान सितंबर 2014 से बंद है. बागान बंद होने से वहां बेरोजगार हो चुके त श्रमिकों 1500 रुपए के हिसाब से भत्ता दिया जाता है.
