9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जलपाईगुड़ी : एक ही रात चार पेट्रोल पंपों में ताबड़तोड़ डकैती

जलपाईगुड़ी : शुक्रवार रात जलपाईगुड़ी जिला और सिलीगुड़ी महकमा के चार पेट्रोल पंपों में सीरियल डकैती की घटना से पुलिस के होश उड़ गये हैं. डकैती की कुल रकम कुछ ही लाख की है, पर अपराधियों के दुस्साहस से सभी चकित हैं. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पता चला है कि एंबुलेंस में सवार डकैतों […]

जलपाईगुड़ी : शुक्रवार रात जलपाईगुड़ी जिला और सिलीगुड़ी महकमा के चार पेट्रोल पंपों में सीरियल डकैती की घटना से पुलिस के होश उड़ गये हैं. डकैती की कुल रकम कुछ ही लाख की है, पर अपराधियों के दुस्साहस से सभी चकित हैं. सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों से पता चला है कि एंबुलेंस में सवार डकैतों के एक गिरोह ने चारों जगह इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, बैंक हड़ताल और घने कोहरे का फायदा उठाकर ये सीरियल डकैतियां की गयीं. डकैतों के गिरोह की तलाश में मुहिम छेड़ दी गयी है.
जानकारी के मुताबिक, डकैतों ने पहला धावा रात करीब 10 बजे सिलीगुड़ी महकमा के फांसीदेवा के घोषपुकुर स्थित पेट्रोल पंप पर बोला. बताया जाता है कि बदमाश वहां लूटपाट की कोशिश में कामयाब नहीं रहे.
हवा में गोली चलाकर वहां से निकल गये. इसके बाद एंबुलेंस में सवार डकैतों का गिरोह जलपाईगुड़ी जिले में मयनागुड़ी ब्लॉक के उत्तर माधवडांगा के एक पेट्रोल पंप पहुंचा. वहां से लूटपाट के बाद डकैत गिरोह ने एनजेपी थाना अंतर्गत आमबाड़ी के बंधुनगर के पेट्रोल पंप में तांडव मचाया. इसके बाद बदमाश एनजेपी थाने के ही जियागंज में एनएच 31सी किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और आग्नेयास्त्रों की नोक पर डकैती की. जियागंज के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने बताया कि डकैतों का दल रात करीब ढाई बजे पहुंचा. उन्होंने सबसे पहले सुरक्षाकर्मी अनवर हुसेन के सिर पर पिस्तौल सटा दी. इसके बाद उन्होंने मैनेजर विप्लव छेत्री से मारपीट करके कैश बॉक्स में रखे करीब 50 हजार रुपये लूट लिये.
जलपाईगुड़ी जिला पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयनागुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तर माधवडांगा के श्रीनाथ पेट्रोल पंप में रात करीब पौने एक बजे नीली बत्ती लगी एक बोलेरो आयी, जिसमें से चालक समेत पांच-छह लोग उतरे. पेट्रोल पंप के दो कर्मचारी रघुनाथ नस्कर और मलिन बसुनिया वहां मौजूद थे. सबसे पहले चालक ने वाहन से उतरकर टंकी भरने के लिए कहा. पहली मशीन खराब रहने के चलते कर्मचारी दूसरी मशीन से तेल देने को जैसे ही आगे बढ़े तो यात्रियों में से दो ने शौचालय जाने की इच्छा जतायी.
हालांकि शौचालय जाने का रुख करते हुए वे सीधे कैश काउंटर गये और वहां दोनों कर्मचारियों को शौचालय में जबरन घुसाकर बाहर से बंद कर दिया. सभी बदमाश आग्नेयास्त्रों से लैस थे. मलिन ने बताया कि बदमाश सीसीटीवी कैमरे से जुड़े कंप्यूटर का हार्ड डिस्क खोलकर उसके साथ लैपटॉप और नकद 25 हजार रुपये के अलावा 45 हजार रुपए के सिक्के ले गये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, मयनागुड़ी के उल्लाडाबरी की सड़क पुलिस के लगाये सीसीटीवी कैमरे का विजुअल उतना स्पष्ट नहीं है. विजुअल को कोलकाता के विशेषज्ञों के पास भेजा गया है. दो रोज में साफ तस्वीर आ जायेगी. वाहन का नंबर पता चलने से ही सुराग मिल जायेगा.
चिंतित हैं व्यवसायी
मयनागुड़ी के श्रीनाथ पेट्रोल पंप के मालिक सुमित घोष ने बताया कि बैंक हड़ताल के चलते सारी रकम पेट्रोल पंप में ही रखी गयीं थीं. शायद यह बात डकैतों के दिमाग में रही होगी. नार्थ बेंगॉल पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार तंबाकूवाला ने बताया कि सिलीगुड़ी समेत जलपाईगुड़ी जिले में चार जगह डकैती से हम लोग चिंतित हैं. पुलिस से इसकी जांच और फौरन कार्रवाई के लिए अनुरोध किया गया है.
क्या कहती है पुलिस
जलपाईगुड़ी के डीएसपी क्राइम मानवेंद्र दास ने बताया कि कितनी रकम की डकैती हुई है, इसका हिसाब-किताब चल रहा है. घने कोहरे और बैंक की हड़ताल का फायदा उठाते हुए ये डकैतियां पूर्व नियोजित तरीके से की गयी हैं. उत्तर बंगाल के सभी थानों और बिहार और असम पुलिस के साथ संपर्क कर सुराग जुटाने का प्रयास चल रहा है. सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डीसीपी गौरव लाल ने बताया कि हमलोग जांच कर रहे हैं.
एनजेपी थाना के तहत दो पेट्रोल पंपों से 70 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. दार्जिलिंग जिला पुलिस के डीएसपी (ग्रामीण) प्रवीर मंडल ने बताया कि घोषपुकर में डकैती का प्रयास किया गया, लेकिन अपराधी सफल नहीं हो पाये. मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel