18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलीगुड़ी में फिर से शुरू हुई रथयात्रा की तैयारी, हाईकोर्ट की अनुमति मिलने से भाजपा समर्थकों में जोश

सिलीगुड़ी : भाजपा के ‘गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ नारे के साथ रथयात्रा की रफ्तार में ब्रेक लगाने की ममता सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद आखिरकार कलकत्ता हाइकोर्ट ने अनुमति दे ही दी. हाइकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा को रथयात्रा की अनुमति देकर ममता सरकार को जबरदस्त झटका दिया है. हाइकोर्ट के इस फैसले से […]

सिलीगुड़ी : भाजपा के ‘गणतंत्र बचाओ, बंगाल बचाओ’ नारे के साथ रथयात्रा की रफ्तार में ब्रेक लगाने की ममता सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद आखिरकार कलकत्ता हाइकोर्ट ने अनुमति दे ही दी. हाइकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा को रथयात्रा की अनुमति देकर ममता सरकार को जबरदस्त झटका दिया है. हाइकोर्ट के इस फैसले से यह साफ हो गया है कि भाजपा की यात्रा से पहले ही गणतंत्र की जीत हुई है.
यह दावा किया है भाजपा के सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक इकाई के सचिव कन्हैया पाठक ने. उन्होंने विशेष भेंट वार्ता के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पूरे बंगाल में भाजपा की रथयात्रा रोकने के लिए ममता सरकार ने काफी कोशिश की. आज के फैसले के बाद तृणमूल कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है.
श्री पाठक का कहना है कि कोर्ट के इस फैसले के बाद पूरे बंगाल के साथ ही सिलीगुड़ी में भी पार्टी नेता, कार्यकर्ता और समर्थकों में रथयात्रा को लेकर फिर से जोश जगा है. श्री पाठक ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर पुलिस प्रशासन भाजपा को बंगाल में कहीं भी रथयात्रा निकालने की अनुमति नहीं दे रही थी.
बाद में प्रशासन से अनुमति नहीं मिलने पर भाजपा की राज्य इकाई को हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. मामला कोर्ट में होने से रथयात्रा को स्थगित करने के लिए मजबूर होना पड़ा. पहले से तय तारीख को रथयात्रा राज्य में अलग-अलग दिन तीन जगहों से शुरु करने को लेकर पूरे राज्य में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त तैयारी भी कर ली थी और रथयात्रा को लेकर हर कोई काफी उत्साहित भी था.
श्री पाठक ने कहा कि जल्द ही पार्टी कूचबिहार, तारापीठ और गंगासागर से रथयात्रा की शुरुआत करने के लिए तारीखों का आधिकारिक तौर पर एलान करेगी.
दूसरी ओर,भाजपा के जिला प्रवक्ता अविनाश सिंह का कहना है कि बंगाल में भाजपा की रथयात्रा स्थगित होने के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा पर भी ग्रहण लग गया था.
रथयात्रा की पूर्व नियोजित योजना के तहत अमित शाह इसी महीने की सात तारीख को कूचबिहार से रथयात्रा को हरी झंडी दिखाते और इस विराट यात्रा का आगाज करनेवाले थे.
यात्रा का आगाज करने से पहले श्री शाह कूचबिहार में ही विशाल जनसभा को भी संबोधित करते. इसके बाद यह रथयात्रा 14 दिसंबर को सिलीगुड़ी पहुंचनेवाली थी और 16 दिसंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी शहर से सटे कावाखाली न्यू टाउनशिप मैदान में जनसभा में शिरकत करते.
लेकिन रथयात्रा स्थगित हो जाने के वजह से अमित-मोदी के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा भाजपा के केंद्रीय मंत्री व भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों व हेविवेट नेताओं का भी बंगाल में दौरा लगना रद्द हो गया. श्री सिंह का कहना है कि रथयात्रा की अनुमति मिलने से अब तमाम केंद्रीय नेताओं का दौरा बंगाल में लगना तय है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel