19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पहाड़ से समतल तक मौसम का बदला मिजाज, सिलीगुड़ी में दिनभर हुई झमाझम बारिश

पूरे उत्तर बंगाल में ठंड का अहसास पड़ोसी देश भूटान भी हिमपात की चपेट में सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ से लेकर समतल तक मौसम ने अंगड़ाई ली है. जिसके परिणाम स्वरूप पूरा माहौल ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया है. सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग,कर्सियांग और कालिम्पोंग सहित पूरे उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मिली जानकारी […]

  • पूरे उत्तर बंगाल में ठंड का अहसास
  • पड़ोसी देश भूटान भी हिमपात की चपेट में
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग पहाड़ से लेकर समतल तक मौसम ने अंगड़ाई ली है. जिसके परिणाम स्वरूप पूरा माहौल ठंडा-ठंडा कूल-कूल हो गया है. सिलीगुड़ी, दार्जिलिंग,कर्सियांग और कालिम्पोंग सहित पूरे उत्तर बंगाल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मिली जानकारी के अनुसार दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में संदकफू जैसे ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हुयी है. मंगलवार सुबह से ही रिमझिम बारिश हो रही है.
इसी दौरान बर्फबारी भी हुयी. इससे दार्जिलिंग और आसपास के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. ठंड बढ़ने के कारण लोगों को गरम कपड़े पहनने के साथ छाता लेकर अपने-अपने काम पर जाते देखा गया. इस बर्फबारी का मजा लेने के लिए पर्यटक भी संदकफू पहुंच गये हैं.
ऐसे मौसम का मिजाज सिलीगुड़ी तथा आसपास के इलाके में सोमवार को ही बदलने लगा था. लेकिन पिछले 24 घंटे के अंदर मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव हुआ है. सिर्फ सिलीगुड़ी और दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य सिक्किम एवं पड़ोसी देश भूटान में भी मौसम में बदलाव का असर हुआ है.
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात 2 बजे से दार्जिलिंग के संदकफू में बर्फबारी शुरू हुई जो मंगलवार दोपहर तक जारी रही. भूटान के थिंपु में भी भारी बर्फबारी हुई है.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदकफू में रात 2 बजे से लगातार बर्फबारी हो रही है. इस इलाके में 3 इंच तक बर्फ जम गया है. बर्फबारी के कारण करीब 100 से अधिक पर्यटक वहां फंस गए हैं.
इनको निकालने की कोशिश की जा रही है. हांलाकि यह सभी बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जैसे ही मौसम का मिजाज बदला वैसे ही काफी संख्या में पर्यटक संदकफू के लिए रवाना हो गए.
लोगों को बर्फबारी का अनुमान हो गया था. इसी का आनंद लेने के लिए सिलीगुड़ी से काफी पर्यटक वहां गए हुए हैं. भूटान के थिंपु में भी बर्फबारी के कारण लोगों को परेशानी हुई है. भूटान सरकार ने मंगलवार को सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा कर दी. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटे में भी मौसम का मिजाज बदलने वाला नहीं है.
बल्कि स्थिति और बिगड़ेगी .बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण मौसम का मिजाज बदला है. सिर्फ सिलीगुड़ी ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिम बंगाल में मौसम का मिजाज बिगड़ा है. अगले 24 घंटे तक यही स्थिति बने रहने की संभावना है. इधर, सिलीगुड़ी में मंगलवार सुबह से ही बूंदा बांदी शुरू हो गई.
जिसकी वजह से ठंड ने अपना ज्यादा असर दिखाया. बारिश एवं ठंड के कारण सिलीगुड़ी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शहर की अधिकांश दुकानें बंद पड़ी हुई थी. अगर कहीं बाजार खुले हुए भी थे तो लोगों की भीड़ भाड़ नहीं के बराबर थी. सड़क पर वाहनों की आवाजाही भी कम ही देखने को मिली.
सोमवार के मुकाबले मंगलवार को तापमान का पारा और नीचे गिर गया. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को सिलीगुड़ी का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहा.
दार्जिलिंग के तापमान में भी काफी गिरावट आई है. दार्जिलिंग का अधिकतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस था. मौसम विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार तापमान का पारा अभी और लुढ़कने की संभावना है. इसके साथ ही बुधवार को भी हल्की फुल्की बारिश होगी. सिक्किम में भी विभिन्न स्थानों पर कड़ाके की ठंड पढ़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें