Advertisement
सिलीगुड़ी : नशे में धुत कार चालक ने दो पुलिसकर्मियों को रौंदा
सिलीगुड़ी : शराब पीकर कार चला रहे एक व्यक्ति ने सिलीगुड़ी शहर के बीचोबीच स्थित एयरव्यू मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर दो पुलिसकर्मियों को धक्का मारकर जख्मी कर दिया. कार की चपेट में एक स्कूटी भी आयी, लेकिन स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. घातक गाड़ी के चालक का नाम स्वपन मजूमदार बताया जा रहा है. घटना […]
सिलीगुड़ी : शराब पीकर कार चला रहे एक व्यक्ति ने सिलीगुड़ी शहर के बीचोबीच स्थित एयरव्यू मोड़ ट्रैफिक प्वाइंट पर दो पुलिसकर्मियों को धक्का मारकर जख्मी कर दिया. कार की चपेट में एक स्कूटी भी आयी, लेकिन स्कूटी सवार बाल-बाल बच गया. घातक गाड़ी के चालक का नाम स्वपन मजूमदार बताया जा रहा है.
घटना शुक्रवार देर शाम करीब 7.30 बजे हिलकार्ट रोड पर महानंदा पुल से पहले स्थित एयरव्यू मोड़ के ट्रैफिक प्वाइंट पर घटी. घायल पुलिस कांस्टेबल और सिविक वॉलेंटियर को इलाज के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा गया है. इस घटना में स्कूटी को भी काफी नुकसान हुआ है.
क्षतिग्रस्त स्कूटी के मालिक सोमनाथ गुप्ता ने बताया कि एयरव्यू मोड़ के ट्रैफिक बूथ के सामने पुलिस ने उनकी गाड़ी को रुकवाया. इसके बाद वह वहीं अपनी स्कूटी खड़ी करके गाड़ी के कागजात दिखाने लगे.
उसी वक्त सफेद रंग की एक कार (डब्ल्यूबी 74-ए टी-3786) ने उनकी स्कूटी में जोरदार धक्का मारा, लेकिन वह बचे गये. कार की चपेट में ड्यूटी पर तैनात एक कांस्टेबल तथा सिविक वॉलेंटियर आ गये. सोमनाथ ने बताया कि घातक गाड़ी का चालक नशे में धुत था.
पुलिस सूत्रों का कहना कि इस घटना में उसके दो कर्मी घायल हुए हैं. कार चला रहे व्यक्ति पर नशे में गाड़ी चलाने के साथ कई आरोपों में मामला दर्ज किया जायेगा.
सिलीगुड़ी थाना की पुलिस कार चला रहे स्वपन मजूमदार को अपने साथ थाने ले गयी. घटना के बाद थोड़ी देर के लिए इलाके में जाम की स्थिति पैदा हो गयी. ट्रैफिक अधिकारियों की तत्परता से यातायात व्यवस्था सामान्य हुई. क्रेन की मदद से घातक गाड़ी को सिलीगुड़ी थाने में भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement