11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों ने आठ व नौ जनवरी को बुलाया भारत बंद

सिलीगुड़ी : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व केंद्रीय फेडरेशन ने 12 सूत्री मांगों को लेकर आठ और नौ जनवरी को दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल (भारत बंद) का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त बैनर तले सिलीगुड़ी में विशाल रैली निकाली गयी. कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के दार्जिलिंग जिला […]

सिलीगुड़ी : केंद्रीय ट्रेड यूनियनों व केंद्रीय फेडरेशन ने 12 सूत्री मांगों को लेकर आठ और नौ जनवरी को दो दिवसीय देशव्यापी आम हड़ताल (भारत बंद) का आह्वान किया है. इससे पहले शुक्रवार को सभी ट्रेड यूनियनों के संयुक्त बैनर तले सिलीगुड़ी में विशाल रैली निकाली गयी.
कांग्रेस के श्रमिक संगठन इंटक के दार्जिलिंग जिला इकाई के अध्यक्ष आलोक चक्रवर्ती, सीटू के दार्जिलिंग जिला सचिव समन पाठक उर्फ सूरज, सीपीआइ (एमएल) के केंद्रीय कमेटी सदस्य अभिजीत मजूमदार व अन्य श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में रैली शहर के प्रमुख मार्गों का परिक्रमा करते हुए हिलकार्ट रोड के मल्लागुड़ी के विवेकानंद भवन पहुंचकर एसडीओ दफ्तर के सामने घेराव व प्रदर्शन में तब्दील हो गयी. नाराबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारियों के एक प्रतिनिधि दल ने 12 सूत्री मांगों का लिखित ज्ञापन श्रम मंत्री को एसडीओ के मार्फत सौंपा.
आलोक चक्रवर्ती का कहना है कि श्रमिकों को सामान काम के लिए सामान वेतन, न्यूनतम 18 हजार रुपये मासिक वेतन, पेट्रोल-डीजल के दामों में कटौती, महंगाई पर लगाम कसने समेत 12-सूत्री मांगों को सरकार को मानना ही होगा. इसी के मद्देनजर आठ और नौ जनवरी को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें