12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जलपाईगुड़ी : फुटपाथ अतिक्रमण के दौरान नपाकर्मियों से भिड़े व्यवसायी

जलपाईगुड़ी : गुरुवार को शहर के हृदयस्थल दिनबाजार में फुटपाथ दखलमुक्त करने के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों को व्यवसायियों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा. अपना विरोध जताते हुए व्यवसायियों ने अपनी दुकानें भी कुछ देर के लिये बंद कर दी. उसके बाद सभी ने मिलकर नगरपालिका के इस मनमाने व्यवहार का प्रतिवाद किया. इस […]

जलपाईगुड़ी : गुरुवार को शहर के हृदयस्थल दिनबाजार में फुटपाथ दखलमुक्त करने के दौरान नगरपालिका कर्मचारियों को व्यवसायियों के तीव्र विरोध का सामना करना पड़ा. अपना विरोध जताते हुए व्यवसायियों ने अपनी दुकानें भी कुछ देर के लिये बंद कर दी. उसके बाद सभी ने मिलकर नगरपालिका के इस मनमाने व्यवहार का प्रतिवाद किया.
इस घटना को लेकर दिनबाजार इलाके में आज तनाव देखा गया. बाद में इलाके के वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पार्षद संदीप महतो ने मौके पर पहुंचकर व्यवसायियों से बात करने के बाद स्थिति को नियंत्रित किया.
व्यवसायियों का आरोप है कि पालिका कर्मचारी फुटपाथ पर दखल जमाने वालों की जगह स्थायी दुकानदारों को परेशान कर रहे हैं. उनके सामानों को जब्त किया जा रहा है. हालांकि बाद में संदीप महतो ने अपनी मौजूदगी में अतिक्रमण विरोधी अभियान जारी रखा. हालांकि उन्होंने स्थायी दुकानदारों से दुकान के बाहर सामान नहीं रखने का अनुरोध किया.
जानकारी अनुसार आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार से फुटपाथ अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया गया. इस मुहिम के दूसरे रोज सबसे पहले हॉकरों द्वारा कब्जाये गये दिनबाजार सेतु पर अभियान चलाया गया. इस दौरान फलों की कई दुकानों को हटाने के अलावा वहां रखे फलों की थैलियों और बक्सों को जब्त किया गया. इस दौरान अस्थायी दुकानों के बांस व लकड़ियों को तोड़ा गया. दिनबाजार सेतु के बाद पुलिस के साथ पालिका कर्मचारी कपड़ापट्टी में प्रवेश किया.
गलियों के भीतर कपड़ों की दुकानों के बाहर सजाकर रखे गये कंबल और अन्य सामग्रियों को जब्त करने के दौरान ही कर्मचारियों को व्यवसायियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा. व्यवसायियों ने उन्हें परेशान करने का आरोप लगाते हुए सामग्री जब्त करने के दौरान कर्मचारियों से छीनाझपटी में उलझ गये. कई व्यवसायियों ने अपनी दुकानों के शटर गिराकर विरोध जताया.
माहौल सरगर्म देखते हुए कर्मचारियों ने अभियान को तत्काल रोक दिया. विरोध को देखते हुए कर्मचारी कपड़ापट्टी से निकलकर दिनबाजार की मुख्य सड़क पर चले गये. वहां पहुंचने पर पांच नंबर के वार्ड पार्षद और अध्यक्ष पार्षद संदीप महतो ने उत्तेजित व्यवसायियों से बातकर अभियान को शुरु करवाया. उन्होंने व्यवसायियों से दुकान के बाहर सामान रखने से मना किया. आरोप है कि कई व्यवसायियों ने अपने सामान जब्ती से बचने के लिये एक मंदिर में छिपा दी.
अभियान के बारे में दिनबाजार के व्यवसायी शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि कपड़ापट्टी की गली में कभी भी कोई बड़ा वाहन नहीं घुसता है. ऐसे में दुकान के बाहर रखी सामग्री जब्त करने का कोई औचित्य नहीं है. अभियान मुख्य सड़क के फुटपाथों पर जिन दुकानों के चलते पैदल यात्रियों की समस्या होती है उन्हें हटाया जाये.
एक अन्य व्यवसायी दीनदयाल अग्रवाल ने बताया कि कपड़ापट्टी के भीतर की सड़क पर लोग अपनी बाइक घंटों तक पार्क कर देते हैं. इससे यात्रियों को कष्ट होता है. नगरपालिका और पुलिस को उनके खिलाफ अभियान चलाना चाहिये. वहीं, गिरीश अगव्राल ने बताया कि नगरपालिका अभी तक शहर में पार्किंग जोन नहीं बना सकी है. केवल अखबारों में पार्किंग जोन की घोषणा प्रकाशित करवायी जाती है. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर ऐसे ही हालात रहे तो उन्हें वृहद आंदोलन करना पड़ सकता है.
उधर, अध्यक्ष पार्षद संदीप महतो ने कहा कि पैदल यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए यह अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरु किया गया. व्यवसायियों को परेशान करना हमारा मकसद नहीं है. उन्हें इस मुहिम से सहयोग करना चाहिये. यह अभियान आगे भी चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें