18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नागराकाटा : भूटानी संतरों से रंगा डुआर्स का साप्ताहिक हाट

नागराकाटा : डुआर्स के साप्ताहिक हाट में रविवार को भूटान का संतरा देखने को मिला. विभिन्न हाटों में भूटान का संतरा उपलब्ध होने से ग्राहकों में खुशी देखी गयी, जबकि कुछ ग्राहक संतरा का मूल्य अधिक होने के कारण नहीं लेने का मलाल रहा. इस वर्ष काफी देर से ही सही भूटान में उत्पादित संतरा […]

नागराकाटा : डुआर्स के साप्ताहिक हाट में रविवार को भूटान का संतरा देखने को मिला. विभिन्न हाटों में भूटान का संतरा उपलब्ध होने से ग्राहकों में खुशी देखी गयी, जबकि कुछ ग्राहक संतरा का मूल्य अधिक होने के कारण नहीं लेने का मलाल रहा. इस वर्ष काफी देर से ही सही भूटान में उत्पादित संतरा व्यपारियों ने हाट में बिक्री के लिए लेकर आये.
भूटान का संतरा बाजार में देखते ही ग्राहकों को लेने की होड़ मच गयी. लोगों का मानना है कि भूटानी संतरा काफी स्वादिष्ट होता है. इसी कारण डुआर्स के लोग इसे काफी पसंद करते हैं. वैसे संतरा दार्जिलिंग के पहाड़ी क्षेत्रों में भी उत्पादित होता है. डुआर्स से सटे गोरुबथान टार में उत्पादित संतरा भी डुआर्स के बाजार में आता है.
लेकिन भूटानी संतरा को लोग अधिक पसंद करते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि भूटान का संतरा खाने में स्वादिष्ट और मिठास से भरा हुआ है. इस वर्ष संतरा का मूल्य काफी अधिक है. हाट में एक दर्जन संतरे मूल्य 12 रुपया है.
वहीं डुआर्स के नागराकाटा, चंपागुड़ी, बानारहाट और लुकसान सप्ताहिक हाट में भूटानी संतरे की बिक्री देखी गयी. स्थानीय निवासी शेर सुब्बा, अर्जुन अधिकारी, मुकेश सुब्बा, पापाई विश्वास, रंतन रुगटा ने बताया कि बाजार में भूटान का संतारा देख कर काफी खुशी हुयी. लेकिन इसका मूल्य अधिक था. भूटानी संतरे का स्वाद एवं मिठास अधिक होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें