30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंडिकेटराज : वसूली मामले में दो गिरफ्तार

सिलीगुड़ी : राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लाख कोशिशों के बावजूद बंगाल में सिंडेकेट राज और अवैध तरीके से उद्योगपतियों से रुपये उगाही का मामला थम नहीं रहा. सिंडिकेट राज के नाम पर रुपये उगाही करने के आरोप में एनजेपी थाना की आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने दो दबंगों को धर दबोचा. सिलीगुड़ी के […]

सिलीगुड़ी : राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की लाख कोशिशों के बावजूद बंगाल में सिंडेकेट राज और अवैध तरीके से उद्योगपतियों से रुपये उगाही का मामला थम नहीं रहा. सिंडिकेट राज के नाम पर रुपये उगाही करने के आरोप में एनजेपी थाना की आमबाड़ी चौकी की पुलिस ने दो दबंगों को धर दबोचा.
सिलीगुड़ी के नयाबाजार नेहरु रोड के उद्योगपति अनुप अग्रवाल द्वारा रविवार रात को दोनों के विरुद्ध दबंगई करने की शिकायत चौकी में दायर करायी थी और पुलिस ने भी त्वरित कार्रवायी करते हुए दोनों आरोपी लोकमान गनि व अजिजुर रहमान को रात में ही राजगंज प्रखंड के बलराम इलाके में उनके गुप्त ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया.
दोनों को पुलिस ने सोमवार को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया, जहां न्यायाधीश ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी और सात दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया.
मुख्य सरगना की पहचान
राजगंज प‍्रखंड के बलराम इलाके में चल रहे सिंडिकेट के मुख्य सरगना के तौर पर ग्राम पंचायत विजय दास का नाम सामने आ रहा है. पुलिस सूत्रों की माने तो विजय दास ने ही अपने दर्जन भर से भी अधिक गुर्गों को पाल कर एक सिंडिकेट बनाया है. जिनका काम इलाके में बड़े कल-कारखानों के लिए निवेश करनेवाले उद्योगपतियों से सिंडिकेट के आड़ में रुपये उगाही करना है.
आने-जाने वाले प्रति ट्रक से 50 से 100 रुपये अवैध वसूली की जाती है. बलराम इलाके में जो निवेशक फैक्ट्री करेगा, उसे बालू-पत्थर, सीमेंट, सरिया, टीन, ईंट व अन्य सभी सामान सिंडिकेट से ही उनके मनमानी कीमत पर लेनी होगी. अन्य किसी भी स्पलायर या बाहरी इलाके से निर्माण कार्य का कोई भी सामान अपने साइड पर नहीं ला सकता.
कारोबारी संगठनों ने जतायी चिंता
उद्योग से जुड़े संगठन नॉर्थ बंगाल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव सुरजित पाल ने भी पूरे उत्तर बंगाल में सिंडिकेट राज की ज्यादतियों और धांधलियों पर गहरी चिंता जतायी है. उनका कहना है कि अगर सिंडिकेट का यही हाल रहा तो निवेशक केवल उत्तर बंगाल ही नहीं बल्कि पूरे बंगाल से ही मुंह मोड़ने लगेंगे. जबकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल में केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशी निवेशकों को भी निवेश करने के लिए माहौल बनाने में जुटी है.
श्री पाल का कहना है कि मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद देश के कई प्रांतों से कारोबारी उत्तर बंगाल में निवेश करने के लिए लाये भी थे लेकिन सिंडिकेट की ज्यादतियों के वजह से कई निवेशकों ने मुंह फेर लिया. श्री पाल ने बताया कि बलराम में सिंडिकेट के तरह का ही और एक मामला सिलीगुड़ी महकमा इलाके में भी सामने आया है.
क्या है पूरा मामला
उद्योगपति अनुप अग्रवाल बलराम में चावल बॉयलिंग का नॉर्थ-ईस्ट एग्रो प्रोडक्ट कंपनी के नाम से 20-25 करोड़ की लागत से फैक्ट्री स्थापित करने जा रहे हैं. आरोप है कि सिंडिकेट राज के अत्याचार ने श्री अग्रवाल को काफी परेशान कर दिया. शुरु-शुरु में तो श्री अग्रवाल सिंडिकेट की हर बात मानने लगे थे, लेकिन धीरे-धीरे सिंडेकट के लोग उनकी खामोशी का नाजायज फायदा उठाने लगे. श्री अग्रवाल का कहना है कि फूलबाड़ी इलाके से प्रति डंपर बालू की कीमत 2800 रुपये है.
लेकिन सिंडिकेट को 4000 हजार रुपये प्रति डंपर चाहिए. निर्माण कार्य के अन्य सभी सामान भी सिंडिकेट से ही उनके मनमर्जी कीमत पर ही लेनी होगी. इस हालत में तो उनका निवेश कई गुणा अधिक हो जायेगा और वह फैक्ट्री स्थापित भी नहीं कर सकेंगे. श्री अग्रवाल ने बताया सिंडिकेट का यह अत्याचार हद की सीमा पार करने लगा तो उन्होंने कल फूलबाड़ी के सप्लायर से बालू-पत्थर लदे डंपर को साइड पर भिजवाया.
सिंडिकेड के लोगों ने डंपर को साइड पर जाने ही नहीं दिया और ड्राइवरों को भी मारपीट करके भगा दिया. तब उन्होंने कड़ा रुख अपनाते हुए पुलिस से शिकायत की. पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस की त्वरित कार्रवायी को लेकर श्री अग्रवाल ने सिलीगुड़ी मेट्रॉपोलिटन पुलिस के एसीपी (ईस्ट) अचिंत दासगुप्त, एनजेपी थाना के इंस्पेक्टर अनिरबान भट्टाचार्य, आमबाड़ी चौकी की पुलिस का भी शुक्रिया अदा किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें