Advertisement
जलपाईगुड़ी : भाजपा की रथयात्रा के जवाब में कांग्रेस निकलेगी ‘संहति यात्रा’
जलपाईगुड़ी : भाजपा की रथयात्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जलपाईगुड़ी जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है. पार्टी के निर्देशानुसार सीधे तौर पर रथयात्रा को नहीं रोका जायेगा, लेकिन रथयात्रा के जिले से गुजरने के दौरान किसी प्रकार की अशांति फैली तो इसकी दवा तैयार होगी. शनिवार को जलपाईगुड़ी […]
जलपाईगुड़ी : भाजपा की रथयात्रा को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताते हुए जलपाईगुड़ी जिला युवा तृणमूल कांग्रेस ने पूरी तैयारी कर रखी है. पार्टी के निर्देशानुसार सीधे तौर पर रथयात्रा को नहीं रोका जायेगा, लेकिन रथयात्रा के जिले से गुजरने के दौरान किसी प्रकार की अशांति फैली तो इसकी दवा तैयार होगी. शनिवार को जलपाईगुड़ी सुभाष भवन में जिला युवा तृणमूल की एक आपात बैठक के अंत में जिला युवा तृणमूल अध्यक्ष सैकत चटर्जी ने यह जानकारी दी.
19 जनवरी को कोलकाता में तृणमूल कांग्रेस का ब्रिगेड समावेश है. इसे सफल बनाने और 7 जनवरी को अलीपुरद्वार जिले के फालाकाटा में तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की जनसभा एवं भाजपा की रथयात्रा के जवाब में जनचेतना संहति (एकजुटता) यात्रा की तैयारी को लेकर ब्लॉक नेताओं के साथ बैठक की गयी. जिला युवा तृणमूल की ओर से हर एक ब्लॉक व अंचल में रथयात्रा से एक दिन पहले और एक दिन बाद जवाब ‘जनचेतना संहति यात्रा’ निकाली जायेगी.
सैकत चटर्जी ने बताया कि रथयात्रा को सीधे तौर पर रोकने पर पार्टी की ओर से मनाही है. लेकिन अगर भाजपा अशांति फैलाने की कोशिश करे, तो उसके लिए तैयार रहना है. श्री सैकत चटर्जी ने सभा में जिले के 15 हजार सदस्यों के नवीकरण की घोषणा की. साथ ही लोकसभा चुनाव से पहले सदस्य संख्या 50 हजार तक पहुंचाने के लक्ष्य की घोषणा की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement