15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बागडोगरा : इलाका के लोगों ने घर व दुकान हटाने के निर्देश पर की आपात बैठक, आज अंतिम दिन, लोगों में दहशत

फोर लेन सड़क को लेकर हलचल तेज बिना मुआवजा जमीन नहीं छोड़ने का एलान बागडोगरा : फोर लेन सड़क बनाने के लिए सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों एवं घरों को तोड़कर हटाने का निर्देश प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिया है.सभी को नोटिस भी दी गयी है. जिसमें 30 नवंबर तक अवैध कब्जा […]

  • फोर लेन सड़क को लेकर हलचल तेज
  • बिना मुआवजा जमीन नहीं छोड़ने का एलान
बागडोगरा : फोर लेन सड़क बनाने के लिए सड़क के दोनों ओर बनी दुकानों एवं घरों को तोड़कर हटाने का निर्देश प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिया है.सभी को नोटिस भी दी गयी है. जिसमें 30 नवंबर तक अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा गया है. कल शुक्रवार को अंतिम तिथि है. जाहिर इस पूरे इलाके के लोग आतंकित हैं.
हांलाकि आज बृहस्पतिवार तक ना तो घर खाली कर रहे हैं ना ही दुकान हटा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार घोषपुकुर से बागडोगरा के निकट रेलवे फ्लाईओवर तक फोरलेन सड़क बनाने का निर्णय लिया गया है. काम चल भी रहा है. करीब 12 किलोमीटर सड़क का निर्माण होगा. जिसकी वजह से सड़क किनारे बने दुकानों एवं घरों को तोड़कर हटाने का निर्देश प्रशासन ने पहले ही जारी कर दिया है. बृहस्पतिवार को घोषपुकुर,मोराबाड़ी, मुनी मोड़, एमइएस कॉलोनी इलाके के लोग काफी आतंकित थे.
प्रभावित लोग किसी भी तरह जमीन खाली करने के लिए तैयार नहीं हैं. इनलोगों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. बगैर उचित मुआवजे की यह लोग जमीन खाली नहीं करेंगे. इसको लेकर आज इलाकाई लोगों ने एक बैठक भी की. स्थानीय लोगों का कहना है कि जोर जबरदस्ती कब्जा हटाने की कोशिश की गई, तो वह लोग आंदोलन करेंगे. इस जमीन पर काफी दिनों से रह रहे हैं. दुकान बनाकर अपनी रोजी-रोटी चला रहे हैं. अब बगैर किसी मुआवजे के ही घर एवं दुकान खाली करने के लिए कहा गया है.
इसको लेकर 27 नवंबर को दार्जिलिंग की जिला अधिकारी को एक ज्ञापन भी दिया गया है. जिसमें उचित मुआवजे की मांग की गई है. साथ ही सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभापति, एसडीओ, पंचायत समिति के सभापति, बीडीओ,ग्राम पंचायत प्रधान एवं बागडोगरा थाना के ओसी को भी ज्ञापन दिया गया है. उसके बाद भी जमीन खाली करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है.
स्थानीय निवासी चुमकी घोष, सचिन छेत्री, अरुण कुमार दास, अमर शर्मा, गोपाल पाल आदि ने बताया है कि घोषपुकुर से लेकर बागडोगरा तक 12 किलोमीटर सड़क को फोरलेन में तब्दील करने का निर्णय लिया गया है .इसी कारण से उन्हें अपना घर तोड़कर हटाने के लिए कहा गया है. जबकि वह लोग काफी वर्षों से यहां घर बनाकर रह रहे हैं.
ठंड के इस मौसम में घर बार छोड़कर आखिर वहलोग कहां जाएंगे. आपके इनलोगों ने आगे कहा कि परिस्थिति काफी खराब है. परिवार के सारे लोग डरे हुए हैं. यही वजह है कि मुआवजा नहीं मिलने की स्थिति में वह लोग आंदोलन करेंगे. सभी प्रभावित लोग एक साथ होकर गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन करेंगे. आज प्रभावित परिवारों की एक बैठक हुई है.
इधर,फांसीदेवा के बीडीओ प्रणय कुमार मजूमदार ने कहा है कि सड़क बनाने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है. ब्लॉक प्रशासन की इसमें कोई अधिक भूमिका नहीं है. फिर भी प्रभावितों की मांग पर विचार किया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी जाएगी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel