Advertisement
इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत, सरकारी मेडिकल कॉलेज में हंगामा
कूचबिहार : इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत को लेकर मंगलवार दोपहर को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भारी हंगामा खड़ा हो गया. कार्यरत नर्स, स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टरों की लापरवाही से कूचबिहार के गुड़ियाहाटी एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत लंकाबर गांव निवासी संजीत बर्मन (18) की मौत हुई है. घटना में मेडिकल […]
कूचबिहार : इलाज में लापरवाही से मरीज की मौत को लेकर मंगलवार दोपहर को कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भारी हंगामा खड़ा हो गया. कार्यरत नर्स, स्वास्थ्यकर्मी व डॉक्टरों की लापरवाही से कूचबिहार के गुड़ियाहाटी एक नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत लंकाबर गांव निवासी संजीत बर्मन (18) की मौत हुई है.
घटना में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व वाइस प्रिंसिपल राजीव प्रसाद ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है. कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को समझा बुझाकर मामले को शांत किया.
मृतक के रिश्तेदार चंदन बर्मन ने बताया कि सोमवार रात से संजीत को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. मंगलवार सुबह सात बजे उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आरोप है कि अस्पताल में भर्ती के बाद मरीज के नाक में ऑक्सीजन का पाइप तो लगा दिया. लेकिन संबंधित चिकित्सक को कॉल नहीं किया गया.
बार-बार अनुरोध करने के बाद भी नर्स व स्वास्थ्यकर्मियों ने इसपर ध्यान नहीं दिया. बल्कि मरीज के परिजनों से दुर्व्यवहार किया गया. तीन घंटे तक उसे लगभग बिना इलाजे के रखा गया. दिन के लगभग 10 बजे अस्पताल में एक डॉक्टर आये. उन्होंने देखा कि मरीज की मौत हो चुकी है. लेकिन चिकित्सक या नर्स किसी ने भी परिजनों को इसकी सूचना नहीं दी.
कई बार पूछने के बाद बताया कि मरीज की मौत हो गयी है. इससे मृत युवक के रिश्तेदार व पड़ोसी भड़क गये. उनलोगों ने अस्पताल परिसर में हंगामा खड़ा कर दिया. बाद में कूचबिहार कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
पुलिस पहुंचकर परिस्थिति को नियंत्रित किया. मरीज के परिजनों ने मामले को लेकर इलाज के लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल अधीक्षक राजीव प्रसाद के पास लिखित शिकायत दर्ज करवायी है. अधीक्षक ने मामले की छानबीन का आश्वासन दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement