Advertisement
डेंगू ने एक बार फिर से शहर में दी दस्तक, युवक की मौत से फैली दहशत
सिलीगुड़ी : डेंगू के कहर से सिलीगुड़ी शहर के लोग भलीभांति परिचित है. पिछले साल डेंगू ने सिलीगुड़ी शहर में जमकर कहर मचाया था.तब डेंगू की बीमारी से कई लोगों की जान भी चली गई थी. रोगियों की संख्या इतनी अधिक थी कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से लेकर उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों के […]
सिलीगुड़ी : डेंगू के कहर से सिलीगुड़ी शहर के लोग भलीभांति परिचित है. पिछले साल डेंगू ने सिलीगुड़ी शहर में जमकर कहर मचाया था.तब डेंगू की बीमारी से कई लोगों की जान भी चली गई थी. रोगियों की संख्या इतनी अधिक थी कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल से लेकर उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज एवं निजी अस्पतालों के वार्डों में बुखार के मरीजों के चलते पैर रखने तक की जगह नहीं थी.
हर इलाके में लोग बुखार से पीड़ित थे. नगर निगम की मिटिंग में डेंगू को लेकर माहौल गरमा जाता था. सिलीगुड़ी नगर निगम ने वर्ष 2018-19 के बजट में डेंगू के मुद्दे पर ज्यादा जोर देने की बात कही थी. तब नियमत रुप से सफाई के साथ दवाईयों का छिड़काव व ड्रोन कैमरे से नजर रखने जैसे बड़े-बड़े वादे किये गये थे.
एक-दो बार कुछ इलाकों में ड्रोन कैमरे से निगरानी के बाद किसी अज्ञात कारण से उसे बंद कर दिया गया. इस साल भी सिलीगुड़ी में डेंगू ने दस्तक दे दी है. इससे शहर के लोगों में दहशत है. मंगलवार को नगर निगम के 24 नंबर वार्ड स्थित भारत नगरनिवासी 65 वर्षीय गौरांग दास की डेंगू से मौत के बाद नगर निगम के कार्य पर पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है.
लोगों का आरोप है कि नगर निगम केवल बड़े-बड़े बादे करती है. 24 नंबर वार्ड के विभिन्न जगहों पर कचरों का अंबार लगा है. भारत नगर इलाके के लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बुधवार को राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने मृतक के परिवार वालों से मुलाकात की.
उल्लेखनीय है कि गौरांग दास को पिछले दिनों में बुखार की शिकायत के बाद एक नार्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. बताया गया है कि इलाज के दौरान उनके रक्त में प्लेटलेट्स की मात्रा काफी घट थी. मंगलवार को उनकी मौत हो गई. पारिवारिक सूत्रों से पता चला है कि मृतक का बेटा बुबाई साहा भी बुखार की शिकायत को लेकर नार्सिंग होम में भर्ती है.
रक्त जांच कराने के बाद रिपोर्ट एनएस-1 पॉजिटिव आया है. इस घटना के बाद से ही भारत नगर इलाके में लोगों में दहशत और गुस्सा है. उस इलाके के वार्ड पार्षद खुद नगर निगम के एमएमआईसी शंकर घोष हैं. लेकिन फिर भी इलाके की अवस्था काफी दयनीय है. लोगों का कहना है कि शाम होते ही इलाके में मच्छरों का उत्पात बढ़ जाता है.
कभी- कभी नगर निगम के सफाई कर्मी इलाके में मच्छर मारने वाली दवा का छिड़काव करते पाये जाते है. जिसके चलते लोगों में नगर निगम की भूमिका को लेकर गुस्सा है. लोगों ने नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोलने की भी धमकी दी है. राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने बुधवार को गौरांग दास के परिवार वालों से मुलाकात की.मंत्री ने घटना पर शोक जताया है.
क्या कहना है डिप्टी मेयर का
नगर निगम के डिप्टी मेयर राम भजन महतो ने बताया कि इस वर्ष डेंगू से पहली मौत की घटना सामने आई है. यह काफी वेदनादायक है. उन्होंने बताया कि डेंगू से लड़ने के लिए नगर निगम विभिन्न इलाकों में निगरानी कर रही है. नियमित रुप से मच्छर मारने वाली दवा के साथ ब्लिचिंग पावडर का छिड़काव किया जाता है.
उन्होंने बताया कि नियमित रुप से स्वास्थ कर्मी विभिन्न घरों में जाकर जांच करते हैं. ड्रोन वाले मुद्दे पर उन्होंने बताया कि प्रधान नगर आदि इलाके में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई थी. जहां छत के उपर तथा गमलों में जमे पानी को साफ करवाया गया था. उन्होंने बताया कि मेयर भी किसी काम के चलते बाहर हैं. इस मामले में 24 नंबर वार्ड पार्षद शंकर घोष से भी बात की जायेगी.
पीड़ित परिवार से भी मिले मंत्री
रविवार को सेवक के दस माईल इलाके में सिलीगुड़ी के भारत नगर इलाके के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी. मरने वाले में 30 वर्षीय संघमिता दास,उसकी बड़ी बेटी प्रियसमिता दास, छोटी बेटी मिता दास शामिल हैं. संघमिता का पति भी गंभीर रुप से घायल हो गया है. जो सिलीगुड़ी के एक नार्सिंग होम में भर्ती है. बुधवार को मंत्री गौतम देव ने पीड़ित परिवार से भी मुलाकात की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement