Advertisement
कूचबिहार : युवा तृणमूल व तृणमूल के मूल संगठन के बीच झड़प,एक जख्मी
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस की गुटीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत गुड़ियाहाटी एक नंबर ग्राम पंचायत के पिलखाना इलाके में शुक्रवार के बाद फिर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना घटी है. आरोप है कि विरोधी गुट के लोगों ने घर में आग लगा दी. घटना में गंभीर […]
कूचबिहार : तृणमूल कांग्रेस की गुटीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रही है. कूचबिहार एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत गुड़ियाहाटी एक नंबर ग्राम पंचायत के पिलखाना इलाके में शुक्रवार के बाद फिर मारपीट और तोड़फोड़ की घटना घटी है. आरोप है कि विरोधी गुट के लोगों ने घर में आग लगा दी. घटना में गंभीर रुप से जख्मी एक व्यक्ति असरफुल आलम को सदर एमजेएन अस्पताल में भर्ती किया गया है. बाद में कोतवाली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया.
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तृणमूल के मूल संगठन की पंचायत सदस्य रिंकू खातून और उनके पति नाजिर होसैन को मारपीट कर कथित तौर पर तृणमूल युवा समर्थकों ने जख्मी कर दिया था. ये दोनों फिलहाल एमजेएन अस्पताल में भर्ती हैं. उसके बाद शनिवार की सुबह इलाके के युवा तृणमूल सदस्य असरफुल आलम और मूल संगठन की सदस्य मनव्वर होसेन के परिवारों के बीच झड़प हो गयी. इस घटना में दोनों पक्षों के लोग जख्मी हुए हैं. आरोप है कि असरफुल आलम के घर में आग लगा दी गयी.
असरफुल आलम ने आरोप लगाया कि आज सुबह मूल संगठन की मनव्वर होसेन, आशना बीबी ने उनके साथ मारपीट की. उनके घर में आग लगायी गयी. बाद में मौके पर पहुंचे दमकल ने आग पर काबू पाया. वरना बहुत बड़ी घटना घट सकती. उन्होंने आरोप लगाया कि हमला तृणमूल युवा समर्थकों ने किया है.
उक्त आरोपों से इंकार करते हुए मनव्वर होसेन के पिता नूर मोहम्मद मियां ने बताया कि शुक्रवार को पंचायत सदस्य और उनके पति से मारपीट की गयी. आज सुबह उन्होंने उनके घर पर हमला किया . घर में रखी टोटो को क्षतिग्रस्त कर दिया. महिलाओं से मारपीट की गयी. खुद ही अपने घर में आग लगायी है. उनके बेटे को झूठे मामले में फंसाने की कोशिश चल रही है. चूंकि उनका बेटा मूल संगठन के साथ है. इसीलिये ये हमले किये जा रहे हैं.
सिर पर किया शराब की बोतल से वार
मालदा : जबरदस्ती शराब पिलाने का विरोध करने पर एक दोस्त ने दूसरे दोस्त पर हमला कर घायल कर दिया. शुक्रवार रात यह घटना मालदा के वैष्णवनगर थाने के 16 माइल इलाके में घटी. घायल युवक मीठू शेख (25) को मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. उसका घर कालियाचक थाने इलाके में है और वह पेशे से राजमिस्त्री है. उसके परिवार के सदस्यों ने बताया कि मीठू और उसके दोस्त रब्बी शेख के बीच एक पुराना विवाद था. इसे लेकर रब्बी ने मीठू को बुलवाया.
आरोप है कि रब्बी ने मीठू और उसके परिवार पर अपमानजनक टिप्पणी शुरु कर दी. इसके अलावा उसे जबरन शराब पिलाने लगा. इसका विरोध करने पर विवाद बढ़ गया. आरोप है कि इसी दौरान रब्बी ने मीठू के सिर पर शराब की एक बोतल से वार कर दिया. उसकी चिख-पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल ले गये, जहां से उसे मालदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. घायल युवक के परिवार ने रब्बी शेख समेत छह लोगों के खिलाफ वैष्णवनगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद से आरोपी फरार हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement