Advertisement
गैंगवार की घटना से परेशान स्थानीय कारोबारी, तीन दिनों बाद भी इलाके में भय का माहौल
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के बागराकोट इलाके के बाहुबली गोपाल घोष उर्फ बाउ की हत्या के एक साल बीत गए हैं,उसके बाद भी वहां की स्थिति अशांत बनी हुयी है. आये दिन गैंगवार की वजह से बागराकोट,महावीर स्थान सहित आसपास के बाजार के कारोबारी काफी परेशान हैं. अभी ती दिन पहले ही दो गुटों के […]
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के बागराकोट इलाके के बाहुबली गोपाल घोष उर्फ बाउ की हत्या के एक साल बीत गए हैं,उसके बाद भी वहां की स्थिति अशांत बनी हुयी है. आये दिन गैंगवार की वजह से बागराकोट,महावीर स्थान सहित आसपास के बाजार के कारोबारी काफी परेशान हैं. अभी ती दिन पहले ही दो गुटों के बीच वर्चस्व की की लड़ाई के कारण वहां अफरी-तफरी मच गयी थी.
इस घटना के बाद से उस इलाके के कारोबारी काफी डरे-सहमें हैं. उन्हें हर वक्त अशांति की चिंता सताती है. यहां बता दें कि शनिवार को दो गुटों के बीच भिड़ंत हुयी. दूसरे गुट के बदमाशों ने मृत गोपाल घोष के बेटे विपुल घोष व उसके भांजे विजय सरकार को जान से मारने की कोशिश की. जिसमें गोपाल घोष का बेटा विपुल घोष जख्मी हो गया था.
इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक मृत गोपाल घोष उर्फ बाउ हत्याकांड में वांटेड बड़ा भीम भी पुलिस की गिरफ्त में आया है.बाउ गोपाल के बेटे पर हमले की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी. लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. विपुल घोष को भर्ती करा दिया गया, जबकि विजय सरकार को प्राथमिक जांच के बाद छोड़ दिया गया था.
इसके बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों में बड़ा भीम, राजू व सम्पत शामिल हैं. ये तीनों फिलहाल जेल में हैं. दूसरी ओर बाउ का बेटा भी अभी पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हुआ है. स्थानीय दुकानदारों को आशंका है कि बाउ के बेटे के स्वस्थ होने और इन तीनों के जेल से निकलने के बाद एक बार फिर से गड़बड़ी शुरू होगी.यही कारण है कि इनके रातों की नींद उड़ी हुयी है.इसको लेकर स्थानीय दुकानदार महवीर स्थान खुदरा व्यवसायी कल्याण समिति के बैनर तले एक रैली लेकर सिलीगुड़ी थाना पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा.
संगठन के अध्यक्ष अनिल पासवान ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि उस दिन मारपीट की घटना के बाद महावीर स्थान इलाके में जमकर हंगामा हुआ था. बाउ के समर्थक दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये थे और तांडव मचाया था. दुकानें बंद करा दी गयी थी और तोड़फोड़ की गयी थी. कई दुकानदार जान बचाकर भाग खड़े हुए थे. इस घटना के तीन दिन बीत जाने के बाद भी कारोबारी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं.
इन्हें हर समय चिंता सताती है कि क्या पता कब दो गुटों की बीच मारकाट शुरू हो जाय. उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है. छह महीने के अंदर गैंगवार की यह दूसरी घटना है. उस दौरान बाउ समर्थकों ने हवा में फायरिंग की थी. गोली की तेज आवाज ने सबको चौंका दिया था. रात को अचानक हुयी फायरिंग से पुलिस की नींद भी उड़ गयी थी.बार-बार इस तरह की घटना से परेशान होकर ही उनलोगों ने पुलिस से स्थायी रूप से पिकेटिंग की मांग की है.
ज्ञापन देने के समय संगठन की ओर से सचिव दिलीप साह,कोषाध्यक्ष विपल्व घोष आदि भी शामिल थे. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि महावी स्थान इलाके में शांति बनी हुयी है. स्थानीय दुकानदारों ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की है. उनकी मांगों को देखते हुए बागराकोट तथा महावीर स्थान इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement