19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हाथियों के झुंड ने नाकटानीबाड़ी के कछार इलाके में किया हमला, हाथियों ने पांच झोपड़ियों को किया पूरी तरह तहस-नहस

मयनागुड़ी : हाथियों ने गांव में घुसकर दो अलग अलग किये गये हमलों में पांच झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया. यह घटना मयनागुड़ी ब्लॉक के जलढाका नदी संलग्न नाकटानीबाड़ी के कछार इलाके में घटी है. रविवार की रात करीब 20 हाथियों का एक झुंड निकटवर्ती माझियाली जंगल से घुस आया था. उसके बाद नाकटानीबाड़ी में […]

मयनागुड़ी : हाथियों ने गांव में घुसकर दो अलग अलग किये गये हमलों में पांच झोपड़ियों को तहस-नहस कर दिया. यह घटना मयनागुड़ी ब्लॉक के जलढाका नदी संलग्न नाकटानीबाड़ी के कछार इलाके में घटी है. रविवार की रात करीब 20 हाथियों का एक झुंड निकटवर्ती माझियाली जंगल से घुस आया था. उसके बाद नाकटानीबाड़ी में अमूल्य राय, श्रीकांत राय और जलधर राय की तीन झोपड़ियों को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
हाथियों ने खेतों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया. वहीं, हाथियों ने निकटवर्ती दासपाड़ा में भी हमला करते हुए वहां के दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. उल्लेखनीय है कि धान की फसलों को खाने के लालच में अक्सर हाथियों के झुंड इस इलाके में घुसकर काफी नुकसान पहुंचाते हैँ. पिछले साल भी करीब 30 हाथियों के झुंड इलाके में कोहराम मचाता था. वनकर्मियों ने कुनकी हाथियों की मदद से झुंड को निकटवर्ती जंगल से गोरुमारा अभयारण्य की ओर खदेड़ा.
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार हाथियों के हमलों से वे लोग हमेशा दहशत में रहते हैं. जाड़े के शुरु में ही इस तरह के हमलों से वे लोग खासे चिंतित हैं. रविवार की शाम को ही हाथी का झुंड नाकटानीबाड़ी के अलावा समीप के दासपाड़ा में घुसा. वहां भी उन्होंने दो घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने मिलकर झुंड को तड़के जंगल की ओर खदेड़ा.
स्थानीय किसान श्रीकांत मंडल ने बताया कि हाथियों के हमलों से उन्हें लगता है शुरु में ही नुकसान उठाना पड़ेगा. वन विभाग को निगरानी तेज करनी चाहिये. उधर, वन विभाग के सूत्र के अनुसार हाथियों का झुंड किसी भी सूरत में जलढाका नदी पार कर इस पार नहीं आ सके इसके लिये लगातार नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें