Advertisement
सिलीगुड़ी : बहुबली बाउ की हत्या के बाद अब बेटे-भांजे पर वार
बेटा घायल अवस्था में सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती विरोधी गैंग के ‘बड़ा भीम’ समेत तीन गिरफ्तार महावीर स्थान इलाके में खलबली, बंद हुईं दुकानें सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के बागराकोट इलाके के बाहुबली गोपाल घोष उर्फ बाउ गोपाल की हत्या के एक वर्ष बाद वर्चस्व की लड़ाई फिर से शुरू हो गयी है. शनिवार को […]
बेटा घायल अवस्था में सिलीगुड़ी अस्पताल में भर्ती
विरोधी गैंग के ‘बड़ा भीम’ समेत तीन गिरफ्तार
महावीर स्थान इलाके में खलबली, बंद हुईं दुकानें
सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी शहर के बागराकोट इलाके के बाहुबली गोपाल घोष उर्फ बाउ गोपाल की हत्या के एक वर्ष बाद वर्चस्व की लड़ाई फिर से शुरू हो गयी है.
शनिवार को विरोधी गुट के बदमाशों ने मृत गोपाल घोष के बेटे विपुल घोष व भांजे विजय सरकार को जान से मारने की कोशिश की. विपुल का सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें बाउ गोपाल हत्याकांड का वांटेड बड़ा भीम भी शामिल है.
जानकारी के मुताबिक, शनिवार दोपहर को विरोधी गुट के कुछ लोग बाउ गोपाल के बेटे विपुल घोष, भांजे विजय सरकार सहित चार लोगों को पकड़कर शहर के बागराकोट इलाका स्थित टाउन क्लब में ले गये. क्लब के कमरे में बंद कर इन सभी पर हमला किया गया. विपुल व विजय के दो साथी किसी तरह जान बचाकर वहां से निकले और अपने साथियों को बुलाया. बाउ गोपाल के बेटे पर हमले की खबर आग की तरह इलाके में फैल गयी.
लोगों की भीड़ जमा हो गयी. उसके बाद हमलावर वहां से भाग निकले. जानकारी मिलते ही सिलीगुड़ी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को उसने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया. विपुल घोष को भर्ती कर लिया गया, जबकि विजय सरकार को प्राथमिक जांच के बाद छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू की.
बागराकोट के चक्कूपट्टी इलाके से तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इनमें बड़ा भीम, राजू व सम्पत शामिल हैं. इनके पास से रामपुरी चाकू भी पुलिस ने बरामद किया है. तीनों आरोपियों को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. बाउ गोपाल की विधवा व विपुल की मां गिरीबाला घोष ने बताया कि डेढ़ वर्ष पहले इसी तरह बाउ गोपाल की हत्या की गयी थी.
अब बेटे व भांजे को जान से मारने की लगातार कोशिश की जा रही है और पुलिस प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है. करीब डेढ़ वर्ष पहले बाउ की हत्या की गयी थी. इस हत्याकांड में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया था. बड़ा भीम का नाम भी सामने आया था. तब से वह पुलिस रिकॉर्ड में फरार घोषित था. शनिवार की घटना के बाद पुलिस ने बागराकोट इलाके को चारों तरफ से घेर कर आरोपियों को बिल से निकाला.
इसी दौरान बड़ा भीम भी पुलिस के हाथ लग गया. आरोप है कि विरोधी गुट ने फिर वर्चस्व की लड़ाई शुरू की है. करीब दो महीना पहले बागराकोट इलाके में दो राउंड गोली चलने की घटना सामने आयी थी. मामले की जांच कर रही सिलीगुड़ी थाना पुलिस ने गोपाल घोष के बेटे विपुल घोष व उसके भांजे विजय सरकार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के डिप्टी पुलिस कमिश्नर गौरव लाल ने बताया कि शनिवार की घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाउ गोपाल हत्याकांड में वांटेड बड़ा भीम भी पुलिस के हाथ लगा है. सिलीगुड़ी थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रविवार तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जायेगा.
फिर देखने को मिला 25 वर्ष पुराना नजारा: करीब 25 वर्ष पहले सिलीगुड़ी शहर का चेहरा काफी अलग था. तब सिलीगुड़ी में कई बाहुबली हुआ करते थे. हल्की सी गर्मागर्मी में बाजार बंद हो जाया करते थे. शनिवार को भी कुछ वैसा ही नजारा देखने को मिला. विपुल व विजय पर जानलेवा हमला की खबर सुनते ही बाउ गोपाल के शागिर्द टाउन क्लब इलाके में पहुंचे.
उन्होंने बागराकोट व महावीर स्थान का पूरा बाजार बंद करा दिया. बाउ गोपाल के समर्थकों को हाथ में लाठी लेकर व्यवसायियों को डरा-धमकाकर दुकान बंद कराते देखा गया. कई दुकानों में तोड़-फोड़ भी की गयी. नुकसान के भय से दुकानदारों ने फौरन शटर डाउन कर दिया. घटना के बाद महावीर स्थान बाजार सुनसान हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement