Advertisement
बागडोगरा एयरपोर्ट पर 10 कारतूस बरामद, 70 वर्षीय यात्री हिरासत में,बाद में रिहा
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक विमान यात्री के बैग से 10 कारतूस बरामद होने के बाद खलबली मच गई. तत्काल ही उस यात्री को सीआईएसफ ने हिरासत में लेकर बागडोगरा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि बाद में पुलिस ने 70 वर्षीय उस यात्री को रिहा कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी […]
बागडोगरा : बागडोगरा एयरपोर्ट पर एक विमान यात्री के बैग से 10 कारतूस बरामद होने के बाद खलबली मच गई. तत्काल ही उस यात्री को सीआईएसफ ने हिरासत में लेकर बागडोगरा थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी. हालांकि बाद में पुलिस ने 70 वर्षीय उस यात्री को रिहा कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार सिलीगुड़ी के खालपाड़ा के रहने वाले जगदीश प्रसाद भूपाल सोमवार को बागडोगरा से गुवाहाटी जा रहे थे. एयरपोर्ट पर चेकइन के समय जब उनके बैग की जांच की गई तो उसमें 10 कारतूस देखने के बाद खलबली मच गई. सीआईएसएफ ने तत्काल श्री भूपाल को अपने हिरासत में ले लिया और बागडोगरा थाना को इसकी सूचना दे दी.
सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची एवं श्री भूपाल को अपने साथ थाने ले गई. वहां पूछताछ के बाद सबकुछ साफ हो गया. दरअसल श्री भूपाल गलती से कारतूस अपने बैग में ले आए थे. उन्हें बैग में कारतूस होने की जानकारी भी नहीं थी. पुलिस पूछताछ में उन्होंने बताया कि गुवाहाटी में उनके एक रिश्तेदार की मौत हो गई है.
यह सूचना मिलते ही वह तत्काल गुवाहाटी जाने के लिए अपने घर से निकल आए. बैग में कारतूस होने की उन्हें जरा भी जानकारी नहीं थी. उनके बेटे ने संभवत बैग में कारतूस रख दिया होगा. उनके बेटे के नाम से लाइसेंसी पिस्तौल है. इसी पिस्तौल के कारतूस बैग में पाए गए हैं. पुलिस ने पिस्तौल के आवश्यक दस्तावेज देखने के बाद श्री भूपाल को रिहा कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement