Advertisement
जमीन विवाद में पांच लोग जख्मी़ तीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती
जलपाईगुड़ी : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिससे दोनों तरफ से पांच लोग जख्मी हुए हैं. रविवार को यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत मंडलघाट ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा में घटी है. आरोप है कि स्थानीय निवासी मोहम्मद अली और उनके भाईयों पर कांग्रेसी और पूर्व पंचायत सदस्य विमान दे […]
जलपाईगुड़ी : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया जिससे दोनों तरफ से पांच लोग जख्मी हुए हैं. रविवार को यह घटना जलपाईगुड़ी सदर ब्लॉक अंतर्गत मंडलघाट ग्राम पंचायत के चौधरीपाड़ा में घटी है. आरोप है कि स्थानीय निवासी मोहम्मद अली और उनके भाईयों पर कांग्रेसी और पूर्व पंचायत सदस्य विमान दे सरकार और उनके सहयोगियों ने हमला बोल दिया.
आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से आज वार कर दिया जिससे दोनों पक्षों के पांच लोग जख्मी हुए हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर होने से उन्हें जलपाईगुड़ी सपुर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मोहम्मद अली ने खुद को तृणमूल कांग्रेस का समर्थक बताया है जिसके चलते जमीन विवाद ने राजनीतक रंग ले लिया है. इस बारे में कोतवाली थाना के आईसी विश्वाश्रय सरकार ने बताया कि शिकायत मिली है. घटना की पड़ताल की जा रही है.
जानकारी अनुसार चौधरीपाड़ा के निवासी और पेशे से किसान मोहम्मद अली आज सुबह अपने खेत में काम के लिये गये. उसी समय विमान दे सरकार के पिता बाबुल दे सरकार ने उन्हें यह कहते हुए जमीन में काम करने से रोका कि यह जमीन उनकी है. इस पर विवाद बढ़ने पर विमान दे सरकार, उनके पिता और भाई ने धारदार हथियार से हमला बोल दिया. अस्पताल के बिस्तर से जख्मी मोहम्मद अली ने बताया कि करीब 15 साल पहले उन्होंने विमान के पिता बाबुल दे सरकार से 39 डेसिमल खेती की जमीन खरीदी थी.
पिछले साल उन्होंने इस जमीन में गामारी, सागौन और टुन के पेड़ लगाये थे. पेड़ कुछ बड़े भी हो गये थे. पंचायत चुनाव के बाद उन पेड़ों को किसी ने काट दिया. हालांकि बरसात में उन पेड़ों में कोपलें लग गयीं. पिछले माह किसी ने उन्हें जड़ से ही उखाड़ दिया. उसके बाद उन्होंने थाने में इस बारे में शिकायत दर्ज करायी. घटना के रोज वे खेत में और कुछ पेड़ लगाने के मकसद से गये थे. उसी समय बाबुल दे सरकार और उनके बेटों ने उन पर यह कहते हुए कि जमीन उनकी है धारदार हथियार से वार कर दिया.
जब भाईयों ने उन्हें बचाने की कोशिश की तो उन पर भी वार कर दिया. मोहम्मद अली ने बताया कि वार से उनका भाई आलम रहमान गंभीर रुप से जख्मी हुआ है. फिलहाल वे और उनका भाई अस्पताल में भर्ती हैं. उल्लेखनीय है कि घटना में घायल विमान दे सरकार भी सुपर स्पेशलियटी अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने बताया कि यह सही है कि उनके पिता ने मो. अली को जमीन बेची गयी थी.
लेकिन जिस जमीन में खेती की जा रही थी उसे बेचा नहीं गया है. उसी कारण से बाधा दी गयी. पहले मो. अली और उनके भाईयों ने हमला किया. उन लोगों ने तो आत्मरक्षा में पलटवार किया. हालांकि धारदार हथियार से वार करने की बात गलत है. घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने बताया कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement