- जिला अस्पताल में पांव रखने तक की जगह नहीं
- मेल व फीमेल दोनों वार्ड फुल जमीन पर लेटे मरीज
- उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की भी ऐसी ही स्थिति
Advertisement
सिलीगुड़ी में बुखार ने फिर से दी दस्तक, जिला प्रशासन और जिला स्वास्थ्य विभाग के उड़े होश
जिला अस्पताल में पांव रखने तक की जगह नहीं मेल व फीमेल दोनों वार्ड फुल जमीन पर लेटे मरीज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज की भी ऐसी ही स्थिति सिलीगुड़ी : बदलते मौसम के साथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बुखार की शिकायत को लेकर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आलम ये […]
सिलीगुड़ी : बदलते मौसम के साथ सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में बुखार की शिकायत को लेकर भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. आलम ये है कि अस्पताल के मेल हो या फीमेल वार्ड कहीं पांव तक रखने की जगह नहीं है. बेड के अभाव में अस्पताल प्रबंधन इन मरीजों को जमीन पर सुलाने के लिए मजबूर है. कुछ ऐसा ही हाल उत्तरबंगाल मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल का भी है.
ज्ञात हो कि पिछले वर्ष डेंगू ने सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में जमकर कहर बरसाया था. दोबारा शहर के लोगों को उसी समस्या से ना गुजरना ना पड़े,उसकी तैयारी काफी पहले से की जा रही थी. इसी बात को ध्यान में रखते हुए सिलीगुड़ी नगर निगम ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के बजट पेशी के दौरान डेंगू रोकथाम तथा शहर को साफ सुथरा बनाये रखने जैसे कई आयामों पर चर्चा भी की थी. इसको कारगर करने की कोशिश भी गयी. उसके बाद भी बुखार ने एक बार फिर से पांव पसार लिया है. डेंगु और वायरल बुखार कहीं और ना बढ़ ना जाय इसको लेकर लोग आतंकित है. प्रशासन भी हरकत में है.
वापस से उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज तथा जिला अस्पताल में बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या ने प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के चिंता को बढ़ा दी है. जिला अस्पताल के मेल वार्ड तथा फीमेल वार्ड में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ चुकी है कि अब बेड के अभाव में जमीन पर सुलाकर उनका इलाज किया जा रहा है.
वही अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इलाज के लिए आये रोगियों में डेंगू के जिवाणु हैं या नहीं इसका पता लगाने के लिए उनके रक्त के नमूनों को मेकअलाइजा टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है. इस विषय पर अस्पताल अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल से फोन पर संपर्क साधने की कोशिश की गयी,लेकिन बात नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement