Advertisement
पहाड़ पर दशहरा की भीड़ से वाहनों की दिक्कत, कई जगह यात्री गाड़ी में जगह नहीं मिलने से दिखे परेशान
दार्जिलिंग/ मिरिक : इन दिनों पहाड़ पर भीड़ बढ़ने के कारण गाड़ी मिलने में समस्या पेश आ रही है. इसे देखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए सदर ट्रैफिक पुलिस स्वयं जुटी हुई है. हरेक साल दुर्गापूजा व दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग की सैर के लिए आते हैं. इसी समय […]
दार्जिलिंग/ मिरिक : इन दिनों पहाड़ पर भीड़ बढ़ने के कारण गाड़ी मिलने में समस्या पेश आ रही है. इसे देखते हुए पर्यटकों की सुविधा के लिए सदर ट्रैफिक पुलिस स्वयं जुटी हुई है. हरेक साल दुर्गापूजा व दशहरा के मौके पर बड़ी संख्या में पर्यटक दार्जिलिंग की सैर के लिए आते हैं. इसी समय स्थानीय लोग दशहरा (दशैं) का टीका लगवाने के लिए अपने घर आते हैं.
इस कारण अन्य दिनों की तुलना में गाड़ियों की किल्लत दिखायी देती है. इसी का फायदा उठाकर कुछ गाड़ी चालक और मालिक अन्य दिनों की तुलना में यात्रियों से ज्यादा भाड़ा वसूलते हैं. शहर के मोटर स्टैंड एवं अन्य जगहों पर यात्रियों की भीड़ देख सदर ट्रैफिक पुलिस यात्रियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर रही है.
इस संदर्भ में सदर ट्रैफिक के अधिकारी ने बताया कि हमलोग स्वयं मोटर स्टैंड और सिंडीकेटों में जाकर यात्रियों के लिए गाड़ी की व्यवस्था कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि गाड़ी चालकों और मालिकों द्वारा निर्धारित राशि से अधिक भाड़ा वसूलने की शिकायत हमारे पास अभी तक नहीं आयी है. सदर ट्रैफिक पुलिस यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग चला रही है.
प्रत्येक गाड़ी चालक के मुंह में मशीन लगाकर चालक ने शराब पी रखी है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है.यदि चालक के शराब पीकर वाहन चलाने का प्रमाण मिला तो उक्त गाड़ी चालक पर 2100 रुपये का जुर्माना किया जा रहा है. इसी तरह मोटरसाइकिल चालकों की भी जांच की जा रही है.
मिरिक प्रतिनिधि के मुताबिक, दशहरा पर्व पर बड़े-बुजुर्गों से टीका लगवाकर लोग वापस जाने लगे हैं. उल्लेखनीय है कि विजयादशमी पर गोरखा समुदाय के लोग अपने गांव या रिश्तेदारों के यहां टीका लगवाने पहुंचते हैं. पिछले चार दिनों से यह क्रम जारी है. हालांकि इस दौरान यात्रियों को वाहनों की कमी से जूझना पड़ा. मंगलवार को मिरिक में भी मोटर स्टैंड के काउंटर पर यात्रियों की भीड़भाड़ देखी गयी. कई यात्री टिकट नहीं मिलने से परेशान भी दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement