Advertisement
बीरपाड़ा : तेंदुए के हमले में बच्ची घायल
वन विभाग के खिलाफ रोष, पूरे इलाके में आतंक हालत गंभीर, इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर साथ जा रहे पिता की बाल-बाल बची जान बीरपाड़ा : तेंदुए के हमले में एक 4 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी है. यह घटना बीरपाड़ा थानांतर्गत तुलसीपाड़ा चाय बागान के न्यू लाइन इलाके में घटी है. […]
वन विभाग के खिलाफ रोष, पूरे इलाके में आतंक
हालत गंभीर, इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर
साथ जा रहे पिता की बाल-बाल बची जान
बीरपाड़ा : तेंदुए के हमले में एक 4 वर्षीय बच्ची बुरी तरह से घायल हो गयी है. यह घटना बीरपाड़ा थानांतर्गत तुलसीपाड़ा चाय बागान के न्यू लाइन इलाके में घटी है.
तेंदुए के हमले की घटना के बाद पूरे इलाके में खलबली मची हुई है. लोग डरे हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार घायल बच्ची का नाम आकृति छेत्री है. वह अपने पिता शंकर छेत्री के साथ स्कूटर में सवार होकर कहीं जा रही थी. चाय बागान से निकलने के क्रम में अचानक एक तेंदुए ने स्कूटर पर हमला कर दिया.
जिसमें वह बच्ची घायल हो गई. बच्ची को इलाज के लिए बीरपाड़ा जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. बाद में उसकी तबीयत बिगड़ गई. जहां से डॉक्टरों ने उसे सिलीगुड़ी रेफर कर दिया है.तेंदुए के इस हमले में बच्ची के पिता की बाल-बाल जान बच गयी है.
स्थानीय शिक्षक तथा समाजसेवी उमीत बाहुन ने बताया है कि पिछले कुछ महीने से इस इलाके में तेंदुए का आतंक काफी बढ़ गया है. तेंदुए ने अब तक कई लोगों पर हमला किया है. वन विभाग के अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी दी गई है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वन विभाग में शिकायत करने के बाद भी जंगली जानवरों को इलाके में आने से रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है.
इसकी वजह से यहां के लोगों में भारी रोष है. इस संबंध में मदारीहाट के रेंजर खगेश्वर कार्जी का कहना है कि तेंदुए के हमले की खबर मिलते ही बीट अधिकारी सुबीर सरकार को मौके पर भेजा गया. घायल बच्ची की पूरी चिकित्सा वन विभाग की ओर से कराई जाएगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement