Advertisement
नागराकाटा : हाथियों ने बर्बाद की 50 बीघा फसल
नागराकाटा : हाथियों नागराकाटा ब्लॉक स्थित आगंराभासा एक नंबर ग्राम पंचायत की हृदयपुर बस्ती में 50 बीघा धान की खेती बर्बाद कर दी है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का एक बड़ा दल आगंराभासा क्षेत्र में डेरा जमाये हुए है. यह दल पूर्व हृदयपुर, जालापाड़ा, शांतिम मोड़, केलाबाड़ी इलाके में हमला […]
नागराकाटा : हाथियों नागराकाटा ब्लॉक स्थित आगंराभासा एक नंबर ग्राम पंचायत की हृदयपुर बस्ती में 50 बीघा धान की खेती बर्बाद कर दी है. वन विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथियों का एक बड़ा दल आगंराभासा क्षेत्र में डेरा जमाये हुए है.
यह दल पूर्व हृदयपुर, जालापाड़ा, शांतिम मोड़, केलाबाड़ी इलाके में हमला चला रहा है. शुक्रवार रात उसी दल से 14 हाथी निकले और हृदयपुर में 50 बीघा खेत बर्बाद कर दिये. इसके बाद हाथी फिर जंगल चले गये.
गांव के लक्ष्मन प्रधान, अनित प्रधान, राजेश प्रधान, दिक बहादुर प्रधान, काईला प्रधान, अजय छेत्री, राजु प्रधान, कांछा प्रधान, खड़क बहादुर प्रधान, जीवन दर्जी व अन्य कृषकों की खेती बर्बाद हुई है. वन विभाग ने बताया कि वह हाथियों पर नजर रखे हुए है. वाइल्ड लाइफ वॉर्डन (ऑनरेरी) सीमा चौधरी ने बताया कि इस नुकसान के बारे में वन मंत्री को अवगत कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement