22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : पूजा पंडालों का निरीक्षण कर रहे पुलिस अधिकारी

सिलीगुड़ी/बागडोगरा : दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने तथा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी पिछले 2 दिनों से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के पूजा पंडालों का चक्कर काट रहे हैं. शुक्रवार को डीसीपी गौरव लाल, एसीपी अचिंत गुप्ता तथा सिलीगुड़ी थाना के […]

सिलीगुड़ी/बागडोगरा : दुर्गापूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने तथा सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने के लिए सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी पिछले 2 दिनों से सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के पूजा पंडालों का चक्कर काट रहे हैं. शुक्रवार को डीसीपी गौरव लाल, एसीपी अचिंत गुप्ता तथा सिलीगुड़ी थाना के आईसी देवाशीष बोस ने सिलीगुड़ी के विभिन्न पूजा पंडालों का चक्कर काटा. इन लोगों ने सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया.
इन पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न पूजा कमेटियों के साथ बातचीत भी की. उसके बाद आज शनिवार को बागडोगरा इलाके में विभिन्न पूजा पंडालों का दौरा करने सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के आला अधिकारी निकले. मिली जानकारी के अनुसार आज पुलिस कमिश्नर भरत लाल मीणा(सीपी), डिप्टी पुलिस कमिश्नर तरुण हालदार, एसीपी प्रणब सिकदार सहित कई आला अधिकारियों ने बागडोगरा के विभिन्न पूजा मंडपों का दौरा किया. बागडोगरा सार्वजनिन दुर्गा पूजा मंडप की तैयारियों पर विशेष निगरानी की गयी. रेलवे मैदान में पूजा का आयोजन किया गया है. इसे बिग बजट के पूजा में शामिल किया जाता है.
हर साल ही काफी संख्या में लोग इस पूजा को देखने आते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारियों ने पूजा मंडप में विभिन्न सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया. दर्शनार्थियों के पूजा मंडप तक पहुंचने तथा उनके बाहर निकलने के रास्ते पर विशेष नजर रखी गई. इस मौके पर पूजा कमेटी की ओर प्रबीर राय, सुदीप्त घोष आदि भी उपस्थित थे.
पुलिस अधिकारियों ने इन लोगों के साथ बैठक की. बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पुलिस कमिश्नर श्री मीणा ने कहा कि विभिन्न पूजा मंडप पर सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. पूजा के दौरान किसी को कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखकर सभी उपाय किए जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें