सिलीगुड़ी : कई देशों की करेंसी के साथ भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इसमें से एक पड़ोसी देश नेपाल का नागरिक है और दूसरा सिलीगुड़ी का रहनेवाला है. उनके पास से चार लाख भारतीय रुपये के अलावा कई देशों की मुद्राएं बरामद हुई हैं. एसएसबी ने जब्त मुद्राओं के साथ दोनों आरोपियों को खोरीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है. पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग को देकर आरोपियों को अदालत में पेश किया है.
एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एक गुप्त जानकारी के आधार पर सीमा पार करके भारत में प्रवेश करते समय एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया गया. उसका नाम साजन प्रसाद साह (23) बताया गया है. वह पड़ोसी देश नेपाल के धनुषा जिला अंतर्गत जनकपुर धाम का निवासी है.
उसके पास से अमेरिकी डॉलर, सऊदी अरब का रियाल, संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) का दिरहम, मलयेशिया का रिंगित, ऑस्ट्रेलियन डॉलर व कनेडियन डॉलर बरामद हुए. एसएसबी की पूछताछ में आरोपी ने कई अहम सुराग दिये हैं. उसकी निशानदेही पर एसएसबी ने एक और व्यक्ति श्याम बाबू प्रसाद (34) को चार लाख भारतीय रुपये के साथ गिरफ्तार किया. वह सिलीगुड़ी के प्रधाननगर का निवासी है.
