Advertisement
चाय श्रमिकों ने की गेट मीटिंग, 20 प्रतिशत बोनस की मांग पर अड़े
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चाय श्रमिक किसी भी कीमत पर 20 प्रतिशत से कम बोनस नहीं लेंगे. यदि चाय बागान मालिकों ने 20 प्रतिशत बोनस देने में बहानेबाजी की तो पहाड़ पर आंदोलन किया जाएगा. यह बातें इन ज्वाइंट फोरम के कन्वेनर जेबी तमांग ने कही. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 प्रतिशत […]
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के चाय श्रमिक किसी भी कीमत पर 20 प्रतिशत से कम बोनस नहीं लेंगे. यदि चाय बागान मालिकों ने 20 प्रतिशत बोनस देने में बहानेबाजी की तो पहाड़ पर आंदोलन किया जाएगा. यह बातें इन ज्वाइंट फोरम के कन्वेनर जेबी तमांग ने कही. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 प्रतिशत बोनस देने की मांग को लेकर दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के विभिन्न चाय बागानों में ज्वाइंट फोरम की ओर से गेट मीटिंग की गई.
मंगलवार को हैप्पी वैली चाय बागान में भी गेट मीटिंग की गई. जिसमें जेबी तमांग के अलावा अमर लामा तथा वाई लामा भी उपस्थित थे. इन लोगों ने कहा कि पिछले साल 104 दिनों तक पहाड़ बंद के दौरान चाय बागान मालिकों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है. वास्तविकता यह थी कि चाय बागान मालिकों को ज्यादा मुनाफा हुआ है. क्योंकि चाय की कीमत अधिक हो गई थी.
मोटी रकम कमाने के बाद भी अब जब बोनस देने की बात सामने आई है तो चाय बागान मालिक पिछले साल के बंद का बहाना बना रहे हैं. इन लोगों ने आगे कहा कि चाय बागान मालिक 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस देना चाहते हैं. यही कारण है कि वह तरह-तरह के बहानेबाजी कर रहे हैं. इन लोगों ने साफ-साफ कहा कि यदि 20 प्रतिशत की दर से चाय श्रमिकों को बोनस नहीं मिला तो वह लोग बड़ा आंदोलन करेंगे.
तय मांग से कम पर िकसी प्रकार का समझौता नहीं
आज और भी कई चाय बागान के श्रमिकों ने गेट मीटिंग की. इस बीच चाय बागान मालिकों के संगठन ने दार्जिलिंग टी एसोसिएशन ने पूजा बोनस को लेकर कोलकाता में एक बैठक बुलाई है. मिली जानकारी के अनुसार यह बैठक बुधवार को दोपहर 1:00 बजे होगी. जिसमें शामिल होने के लिए ज्वाइंट फोरम नेता जेबी तमांग एक टीम के साथ कोलकाता के लिए रवाना हो गए हैं. इन लोगों ने साफ-साफ कहा कि बैठक में उनकी मांग 20 प्रतिशत बोनस देने कि रहेगी. 20 प्रतिशत से कम बोनस किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement