Advertisement
बगैर किसी नोटिस के चेंगड़ाबांधा से सिलीगुड़ी की ट्रेनें हैं बंद, स्टेशन से लौट रहे हैं यात्री, व्यवसायियों में है नाराजगी
चेंगराबांधा : पिछले सात दिनों से चेंगराबांधा से सिलीगुड़ी के बीच कई ट्रेनों की आवाजाही बिना नोटिस के बंद है. इस संबंध में रेलवे की ओर से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है. इससे प्रतिदिन इलाके से सैकड़ों यात्री स्टेशन पर पहुंचने के बाद मायूस होकर लौट रहे हैं. इलाके के व्यवसायियों को इससे […]
चेंगराबांधा : पिछले सात दिनों से चेंगराबांधा से सिलीगुड़ी के बीच कई ट्रेनों की आवाजाही बिना नोटिस के बंद है. इस संबंध में रेलवे की ओर से कोई विज्ञप्ति जारी नहीं की गयी है. इससे प्रतिदिन इलाके से सैकड़ों यात्री स्टेशन पर पहुंचने के बाद मायूस होकर लौट रहे हैं. इलाके के व्यवसायियों को इससे खासा नुकसान उठाना पड़ रहा है.
मामले को लेकर इलाकावासियों में भारी क्षोभ है. लगभग एक सप्ताह से चेंगड़ाबांधा व सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच डीएमयू पैसेंजर ट्रेन की आवाजाही बंद है. न्यू कूचबिहार से यह ट्रेन चेंगड़ाबांधा टाउन स्टेशन, दोमहनी, लाटागुड़ी, न्यू माल जंक्शन होते हुए उदलाबाड़ी सेवक से होकर सिलीगुड़ी जंक्शन के बीच आवाजाही करती है. इतना ही नहीं अन्य कई ट्रेन भी भी कुछ दिनों से बंद है.
पूरे-पूरे दिन चेंगड़ाबांधा से कोई ट्रेन नहीं चल रही. इसे लेकर इलाके के व्यवसायियों को खासा परेशानी उठानी पड़ रही है. ट्रेनें फिर कब से चलेंगी, इस बारे में उत्तर पूर्व सीमांत रेलवे के अलीपुरद्वार डीआरएम ने कुछ भी नहीं बताया. सिर्फ चेंगड़ाबांधा स्टेशन मास्टर ने एक विज्ञप्ति जारी करके अपना पल्ला झाड़ लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement