Advertisement
बारिश ने बरपाया कहर, रेल यातायात ठप
बिन्नागुड़ी में डूबी रेल पटरी, कई इलाके जलमग्न कालचीनी में नाला में बहकर महिला की मौत नागराकाटा/अलीपुरद्वार/कालचीनी : डुआर्स क्षेत्र में रात भर हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया. कई जगहों पर सड़कें पानी में बह गयी, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया. नागराकाटा के ग्रास मोड चाय बागान के बालुझोड़ा का डाइर्वसन टूट […]
बिन्नागुड़ी में डूबी रेल पटरी, कई इलाके जलमग्न
कालचीनी में नाला में बहकर महिला की मौत
नागराकाटा/अलीपुरद्वार/कालचीनी : डुआर्स क्षेत्र में रात भर हुई तेज बारिश ने जमकर कहर बरपाया. कई जगहों पर सड़कें पानी में बह गयी, जिसके कारण यातायात प्रभावित हो गया.
नागराकाटा के ग्रास मोड चाय बागान के बालुझोड़ा का डाइर्वसन टूट जाने के कारण डुआर्स का सिलीगुड़ी से सड़क संपर्क भंग हो गया. वहीं हाथीनाला के पानी से बानरहाट में रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे रेल यातायात पूर्णत: ठप गया. बिन्नागुड़ी में भी रेल पटरी पूरी तरह से डूब गयी है.
तेज बारिश के बाद क्षेत्र के कई श्रमिकों के आवास क्षतिग्रस्त हो गये हैं. प्रभावित लोगों के लिये स्वयंसेवी संगठन की ओर से भोजन वितरण भी किया जा रहा है. कालचीनी में नाले में बहकर महिला की मौत हो गयी.
नागराकाटा में तेज बारिश से इलाके में भारी नुकसान
ब्लॉक स्थित बंद ग्रासमोड चाय बागान के बालूझोड़ा का डाइवर्सन टूट जाने वजह से डुआर्स और सिलीगुड़ी का संपर्क टूट गया है. हाथीनाला झोड़ा के पानी से बानरहाट में रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गयी, जिससे यातायात पूर्ण से बंद हो गया. डाइवर्सन टूटने से बालूझोड़ा का पानी ग्रासमोड श्रमिक आवास में घुस गया, जिसके कारण 100 से ज्यादा श्रमिकों का आवास क्षतिग्रस्त हो गया. चाय बागान के तीन नंबर स्कूल लाईन, उडिया लाईन और स्टाफ लाइन में सबसे अधिक क्षति की सूचना है.
श्रमिक आवासों में पानी घुसने से घर में रखा खाद्य सामग्री, गाय, बकरी, मुर्गी व अन्य पशुओं के बहने से श्रमिकों को काफी नुकसान पहुंचा है. ब्लॉक प्रशासन की ओर से ग्रासमोड चाय बागान प्राथमिक विद्यालय में राहत कैंप लगाया गया है. ग्रासमोड के साथ नागराकाटा ब्लॉक स्थित लुकसान, भगतपुर चाय बागान, कुर्ती चाय बागान इलाकों में भी क्षति हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार लुकसान ईलाके स्टेशन पाड़ा, लुकसान मोड चौपती, प्रधान नगर, केरन लाईन, गंगा लाईन में बारिश का पानी घरों में घुसने से जनजवीन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण 50 से अधिक घरों में पानी घुसने ने कई पशु-पक्षियों की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों ने पीड़ितों के लिये राहत कैंप लगाया है. जहां प्रभावितों के लिये भोजन वितरण किया जा रहा है.
भगतपुर चाय बागान में एक हिम पाइप टूटने से कलभट धंस गया है, जिससे चाय बागान और नागराकाटा के बीच यातायात बाधित हो गया है. नागराकाटा इलाके का बाजार, सुभाष पल्ली, नंदू मोड़, स्टेशन पाड़ा, सर्कस लाईन, सखानी बस्ती, छारटंडु, कटलधूरा एवं अन्य क्षेत्रों में बारिश से काफी क्षति पहुंची है.
ग्रासमोड चाय बागान के चाय श्रमिक नगेन्द्र सिंह राजपूत, दीपक छेत्री, संजय ठाकुर, महिला श्रमिक दासो ठाकुर, गौतम बरूवा, संजय राय ने बताया कि कल रात को इलाके में सात बजे से ही भारी बारिश शुरू हुआ. उसके बाद रात 1 बजे के करीब बालुझोड़ा डाइवरसन टूटने से नदी का पानी गांव में प्रवेश शुरू हो गया. इसके बाद पूरा इलाका जलमग्न हो गया. प्रभावित लोग घरों में फंस गये. श्रमिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
इसके बाद नागराकाटा पुलिस ने वहां से प्रभावितों को निकालकर ग्रासमोड फैक्ट्री तक सुरक्षित पहुंचाया. प्रभावित लोगों ने प्रशासन से जल्द ही राहत और सहायता की मांग की है. वहीं लुकसान निवासी रामे छेत्री, बिदे प्रधान, अमित लोहरा ने भी सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है.
नागराकाटा विधायक सुकरा मुंडा ने प्रभावित इलाके का सुबह निरीक्षण किया. उन्होंने बताया की जल्द ही पीड़ितों के लिये राहत कैंप लगाया जागगा ताकि उन्हें समस्या ना हो. नागराकाटा प्रखंड अधिकारी स्मृति सुब्बा ने बताया कि बारिश से जो क्षति पहुंचा है, उसका लेखा-जोखा हासिल किया जायेगा. पहले लुकसान और ग्रासमोड़ में राहत कैप लगाया है. राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के मरम्मत के लिए सड़क विभाग से बातचीत हुयी है, उम्मीद है कि जल्दी ही यातायात स्वभाविक हो जाएगा.
रेलवे ट्रैक व सड़कों पर भरा पानी, कई ट्रेनें रद्द कई के रूट बदले
अलीपुरद्वार से मिली जानकारी के अनुसार लगातार बारिश के कारण अलीपुरद्वार जिले का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. अलीपुरद्वार जिले का मुजनई चाय बागान, सांताली चाय बागान के कुछ हिस्सों सहित विभिन्न इलाकों में पानी भर गया है. कालजानी नदी के लिए पीला संकेत जारी कर दिया गया है.
पिछले 24 घंटे में हासिमारा में सबसे ज्यादा 340.40 मीमी बारिश हुई है. सभी छोटी नालियां व झरनों ने नदी का रूप धाराण कर लिया है. विभिन्न चाय बागान के श्रमिक आवास पानी के डूब गये है. डुआर्स रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद है.
केरन व बिन्नागुड़ी इलाके में रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया है. विभाग की ओर से इस रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गयी है. रेलवे सूत्रों से पता चला है कि अलीपुरद्वार-एनजेपी पैसेंजर व इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया गया. अन्य ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है.
मदारीहाट-टोटोपाड़ा के बीच रविवार रात से लगातार बारिश के कारण संपर्क टूट गया है
बांगरी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के उपर पहुंच चुका है. मदारीहाट टोटोपाड़ा जामतला सड़क पर बांगरी नदी का पानी भरकर मदारीहाट से टोटोपाड़ा आने जाने का रास्ता बंद हो गया है. मधु जंगल के सामने राज्य सड़क पर बड़ा पेड़ टूटकर गिरने से हासिमारा कालचीनी के बीच संपर्क टूट गया. तूफान में वह पेड़ गिर गया था. लेकिन दिन के लगभग 10 बजे तक पेड़ को रास्ते से हटाने का काम शुरू नही किया गया.
बरसाती नाले में बहकर महिला की मौत
कालचीनी से मिली जानकारी के अनुसार अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी ब्लॉक के गागुंटिया चाय बागान निवासी एक महिला की पानी में बह जाने से मौत हो गयी. मृतका का नाम गीता मांझी है. वह अपनी गाय को लेकर घर लौटते समय एक बड़ी नाली में गिर गयी. बारिश के कारण नाली में पानी का बहाव काफी तेज था.
महिला उसी बहाव में बह गयी. घटनास्थल पर दमकल व पुलिस पहुंचक महिला को काफी खोजबीन के बाद कालचीनी के आटियाबाड़ी चाय बागान के एक नाले से बरमाद किया. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement