Advertisement
सिलीगुड़ी : ट्रेड लाइसेंस के लिए आयोजित शिविर संपन्न
दो स्थानों पर 200 से अधिक कारोबारियों को राहत सिलीगुड़ी : बीते तीन वर्षों के तरह इस वर्ष भी आठ नंबर वार्ड और नौ नंबर वार्ड कमेटी की ओर से नयाबाजार के कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस देने तथा नवीकरण कराने के लिए एक दिन की दो अलग-अलग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर सिलीगुड़ी नगर […]
दो स्थानों पर 200 से अधिक कारोबारियों को राहत
सिलीगुड़ी : बीते तीन वर्षों के तरह इस वर्ष भी आठ नंबर वार्ड और नौ नंबर वार्ड कमेटी की ओर से नयाबाजार के कारोबारियों को ट्रेड लाइसेंस देने तथा नवीकरण कराने के लिए एक दिन की दो अलग-अलग शिविर का आयोजन किया गया.
शिविर सिलीगुड़ी नगर निगम के ट्रेड लाइसेंस विभाग के मेयर परिषद सदस्य (एमएमआइसी) कमल अग्रवाल के सहयोग से संपन्न हुआ. दोनों शिविरों में पहुंचकर श्री अग्रवाल ने कारोबारियों को प्रत्येक वर्ष शिविर लगाने तथा ट्रेड लाइसेंस व नवीनीकरण की प्रक्रिया को और भी सरल बनाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि इसके लिए निगम की वर्तमान बोर्ड और अधिक प्रयासरत है.
कारोबारियों के हरेक सुविधा का हमेशा ख्याल रखे जाने का उन्होंने वादा भी किया. श्री अग्रवाल ने शिविर आयोजन करने में सहयोग के लिए आठ नंबर वार्ड कमेटी और नौ नंबर वार्ड कमेटी को शुक्रिया भी कहा. आठ नंबर वार्ड की पार्षद खुशबू मित्तल ने कहा कि यह शिविर पहले 17 अगस्त को निर्धारित थी लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के देहांत की वजह से यह तारीख टाल टी गयी थी.
उन्होंने कहा कि अकेले इस शिविर में ही नयाबाजार के तकरीबन सवा सौ कारोबारियों ने एक ही दिन में ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण कराया. वार्ड सचिव सीताराम डालमिया ने कहा कि निगम में जाकर नया ट्रेड लाइसेंस बनवाना व नवीनीकरण कराने की प्रक्रिया में कारोबारियों को काफी परेशानियों से जुझना पड़ता है. साथ ही समय की भी काफी बर्बादी होती है. यही वजह है कि कारोबारियों को हर सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बीते तीन वर्षों से इस शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
शिविर को सफल बनाने में वार्ड कमेटी के घनश्याम मालपानी, मनोज गोयल, पंकज गुप्ता, शशि जैन, भवेश सरावगी, शशि जैन, अजीत मित्रुका, अजय चौधरी, हरि सोनी, संदीप मित्तल समेत सभी सदस्यों ने दिनभर योगदान दिया और ट्रेड लाइसेंस विभाग से आये अधिकारियों को भरपूर सहयोग किया. दूसरी ओर नौ नंबर वार्ड कमेटी के पार्षद सह दो नंबर बोरो कमेटी के चेयरमैन प्रदीप गोयल उर्फ कालू ने बताया कि दिनभर चले शिविर के दौरान सौ से भी अधिक कारोबारियों ने अपना ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण करवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement