Advertisement
सिलीगुड़ी : अपनी ही जमीन से बेदखल हुआ सेना का कमांडो
सिलीगुड़ी : फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़फने का मामला सिलीगुड़ी में आम हो चला है. सिलीगुड़ी नगर निगम के टैक्स का फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़फने का एक और मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने से सिलीगुड़ी नगर निगम भी कटघरे में है. इस घटना से भारतीय फौज के एक सैनिक का परिवार […]
सिलीगुड़ी : फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़फने का मामला सिलीगुड़ी में आम हो चला है. सिलीगुड़ी नगर निगम के टैक्स का फर्जी कागज बनाकर जमीन हड़फने का एक और मामला सामने आया है. यह मामला सामने आने से सिलीगुड़ी नगर निगम भी कटघरे में है. इस घटना से भारतीय फौज के एक सैनिक का परिवार सड़क पर आ गया है. अपनी जमीन वापस दिलाने के लिए सेना के उस कमांडो ने सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस से लेकर जिला शासक तक से गुहार लगायी है.
यहां बता दे कि बीते 17 अगस्त को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकार सम्मेलन कर 3 नंबर वार्ड स्थित लोहार पट्टी निवासी राम विलास यादव ने सिलीगुड़ी नगर निगम में दर्ज होल्डिंग नंबर 772/643/90 वाली जमीन का मालिक होने का दावा किया था. उन्होंने इलाके के कुछ लोग सहित मनोहर यादव पर भी जमीन हड़पने की साजिश का आरोप लगाया था.
प्रभात खबर में छपी खबर देखकर मनोहर यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय फौज का जवान रितेश कुमार यादव उर्फ मनोहर ने बताया कि जमीन पर कब्जा जमाये बैठे राम विलास यावद उनके रिश्तेदार हैं. महानंदा नदी किनारे वह भेस्ट जमीन उनके नाना स्वर्गीय धनु राय की थी. निधन से पहले उन्होंने यह जमीन अपनी एकलौती बेटी (रितेश कुमार यादव की मां) श्रीमती सोना देवी के नाम कर दी. वर्ष 1988 से लेकर वित्तीय वर्ष 2018-19 तक सिलीगुड़ी नगर के टैक्स की रसीद भी उनके पास है.
वर्ष 2013 में राम विलास यादव की गुहार पर मीना देवी ने उसे रहने का स्थान दिया था. रितेश कुमार यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसी दौरान राम विलास ने नगर निगम के बोरो कार्यालय अधिकारियों से मिलीभगत कर टैक्स की रसीद अपने नाम से कटवा लिया. इसके बाद हाल में राम विलास ने उनकी मां मीना देवी को घर से धक्के देकर निकाल दिया और उल्टे उन्हीं पर जमीन हड़फने का आरोप भी लगा दिया. अपनी जमीन वापस पाने के लिए रितेश कुमार यादव ने प्रधान नगर थाना, सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नर, महकमा शासक व जिला शासक से आवेदन किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement