10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आने वाले वर्षों में सिलीगुड़ी का होगा कायाकल्प, वर्द्धमान रोड फोर लेन, माटीगाड़ा से सालुगाड़ा तक 6 लेन

सिलीगुड़ी : आने वाले कुछ वर्षों में राज्य सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर सिलीगुड़ी शहर का कायापलट करने की योजना बना रही है. वर्द्धमान रोड को फोर लेन बनाया जायेगा. इसके साथ ही यहां फ्लाईओवर बनाने की योजना भी है. इस्टर्न बाइपास रोड की पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गयी है. माटीगाड़ा सेंट जोसेफ […]

सिलीगुड़ी : आने वाले कुछ वर्षों में राज्य सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर सिलीगुड़ी शहर का कायापलट करने की योजना बना रही है. वर्द्धमान रोड को फोर लेन बनाया जायेगा. इसके साथ ही यहां फ्लाईओवर बनाने की योजना भी है. इस्टर्न बाइपास रोड की पूरी जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग को दी गयी है. माटीगाड़ा सेंट जोसेफ स्कूल से लेकर सालुगाड़ा तक रोड सिक्स लेन बनाने की योजना है.
जिसे लेकर न्यूयॉर्क की एक लुईस वर्जन कंपनी ने पूरा डिजाइन तैयार कर लिया है. एक बैठक के बाद बहुत जल्द इसका काम भी शुरु हो जायेगा. दुर्गा पूजा से पहले राज्य पर्यटन विभाग उत्तर बंगाल के लोगों को गजलडोबा टूरिस्ट हब (भोरेर आलो) सौगात के तौर पर देने की भी योजना बना रही है. यह पूरी तरह से पर्यावरण अनुकूल होगा.
दिन ब दिन बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पूजा तक ऑटों को बंद कर सीएनजी ऑटो तथा इ रिक्शा चालू करने की भी योजना है. शुक्रवार को दिनबंधु मंच में आयोजित एक कार्यक्रम के बाद राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने यह बात कही है.
वैसे तो सिलीगुड़ी शहर में प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह से बंद है. लेकिन अभी भी चोरी छिपे लोग इसका व्यवहार धड़ल्ले से कर रहे हैं. दुर्गा पूजा से पहले सिलीगुड़ी शहर को प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त शहर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न समाज सेवी संगठनों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारी,प्रोफेसर, चिकित्सकों व समाज के गणमान्य व्यक्तियों को साथ लेकर दिनबंधु मंच में चर्चा सभा का आयोजन किया गया था. जहां उपस्थित सभी ने प्लास्टिक कैरी बैग से पर्यावरण तथा समाज को हो रहे नुकसान को लेकर चिंता जाहिर की.
कार्यक्रम में भाग लेकर सिलीगुड़ी निगम निगम के सचिव सप्तर्षी नाग ने बताया कि ने बताया कि प्लास्टिक कैरी बैग के उपयोग को लेकर आये दिन विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. कैरी बैग के खिलाफ अभियान भी चलाया जाता है.उन्होंने बताया कि वर्ष 2016-17 की अगर बात की जाये तो उस दौरान कैरी बैग बेचने वाले दुकानदारों से 71 हजार रुपये व व्यवहार करने वाले ग्राहकों से 3,500 रुपया जुर्माना लिया गया.
इतना ही नहीं बल्कि 2018 में 21 हजार रुपये तथा 3500 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा चुका है. इन सब के बाद भी नगर निगम ने अभियान चलाकर 14 टन प्लास्टिक दोबारा जब्त किया. उन्होंने बताया कि इसे लेकर लोगों को और जागरुक करने की आवश्यकता है.
क्या कहा मंत्री ने
कार्यक्रम में राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव ने प्लास्टिक कैरी बैग के मुद्दे पर चिंता जाहिर की. उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा से पहले शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए ज्यादा प्रचार प्रसार की आवश्यकता है. जिसे लेकर व आने वाले दिनों में इस मुद्दे को लेकर पूजा कमेटियों के साथ भी बैठक करेंगे.
उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों से एक कमेटी बनाने को भी कहा है. जिसका उद्देश्य दुर्गा पूजा कमेटियों द्वारा प्लास्टिक कैरी बैग को लेकर चलाये जा रहे प्रचार पर नजर रखाना होगा. इसके अलावे जो भी क्लब तथा पूजा कमेटी इस काम में सफल होगी उसे सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने सभी दुर्गा पूजा कमेटियों से पर्यावरण अनुकूल पंडालों पर ज्यादा जोर देने के लिए कहा.
अहलुवालिया पर मंत्री ने कसा तंज
मंत्री गौतम देव ने केन्द्रीय मंत्री एस एस अहलुवालिया के सिलीगुड़ी सफर को लेकर बताया कि वे एक वरिष्ठ राजनीतिज्ञ है. लेकिन वे अपनी संसदीय क्षेत्र के प्रति जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभा रहे. मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद सिलीगुड़ी में आकर एक दो मीटिंग करने के बाद वापस लौट जा रहे है.
इतना ही नहीं बल्कि एक अपराधी जिसका वोटर लिस्ट से नाम तक निकाल दिया गया है और उसकी संपत्ति जब्त कर ली गयी है,वे उसी का पक्ष ले रहे है. मंत्री के अनुसार वे एक जिम्मेदार सांसद है,संविधान के प्रति उन्होंने शपथ ली है. अहलुवालिया जी को अपनी जिम्मेदारियों को लेकर और ज्यादा जागरुक होने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें