बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए उतरे माकपा नेता
सिलीगुड़ी : केरल में आयी भीषण बाढ़ से भारी तबाही मची है.अब तक लाखों लोगों का घर बार उजड़ गया है. लोगों को खाने पीने के भी लाले पड़ गये है. केरल के लोगों को राहत दिलाने के लिए माकपा ने भी सहयोग का हाथ बढ़ाया है. बुधवार को सिलीगुड़ी में सीपीएम 2 नंबर लोकल कमेटी की ओर से नगर निगम के कई वार्डों के साथ ही हिलकार्ट रोड, सिलीगुड़ी जंक्शन इलाके में अभियान चलाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए सहायता राशि जमा की गई.
सिलीगुड़ी नगर निगम के जल विभाग के एमएमआईसी शरदेंदु चक्रवर्ती ने बताया कि वर्तमान में केरल की अवस्था काफी दयनीय है. जिसे देखते हुए नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य ने लोगों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है. उसके बाद सीपीएम 2 नंबर लोकल कमेटी की ओर हिलकार्ट रोड़ स्थित माकपा कार्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने, सिलीगुड़ी जंक्शन, नगर निगम के 20,22,24,29 नंबर वार्ड इलाकों में केरल के बाढ़ पीड़ितों के लिए साहायता राशि जमा की गयी. श्री चक्रवर्ती के अनुसार इस अभियान के दौरान शहर के लोगों द्वारा काफी सहयोग मिला.
उन्होंने बताया कि उनका यह अभियान आगामी 26 तारीख तक चलेगा. जिसके बाद इकठ्ठा किये गये पैसे बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करा देंगे. इस मौके पर सिटू नेता समन पाठक के साथ परिमल भौमिक व अन्य उपस्थित थे.