दार्जिलिंग : दार्जिलिंग मारवाड़ी सहायक समिति की ओर से मंगलवार से महामृत्युंजय पाठ. रूद्राभिषेक और हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. पहला दिन शहर के सोनाम वांगदी रोड स्थित मारवाडी सहायक समिति भवन से विराट कलश यात्रा निकाला गया. कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने लाल और पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा में भाग लिया.
यात्रा के दौरान श्रद्वालुओं के हर हर महादेव… बोल बम… आदि के जयकारों में वातावरण गुंजायमान हो गया. उक्त कलश यात्रा ने चौक बजार, जज बाजार होते हुये शहर का परिक्रमा करते हुये पुनः मारवाडी सहायक समिति भवन लौट आया. इसके बाद महामृत्युंजय पाठ, रूद्राभिषेक पाठ शुरू किया गया.
दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र के सुख, शांति एवं समृद्धि के लिये महामृत्युंजय पाठ और रूद्राभिषेक पाठ शुरू हुआ. आगमी 25 अगस्त तक चलने वाले इस कार्यक्रम में सुबह से शाम तक पाठ किया जायेगा. 25 अगस्त की सुबह 10 बजे हवन पाठ किया जायेगा. दोपहर को विराट भंडारा का आयोजना भी किया गया है. महामृत्युंजय पाठ एवं रूद्राभिषेक पाठ को और भक्तिमय बनाने के लिये भजन कृर्तन आदि का आयोजन भी किया जायेगा.
