21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मयनागुड़ी : विश्व हाथी दिवस पर हाथियों की हुई आवभगत, स्वास्थ्य जांच के बाद दिया गया मनपसंद भोजन

मयनागुड़ी : कहीं प्रशिक्षित हाथियों का स्वास्थ्य जांच, कहीं उनके महावतों के नेत्र जांच, हाथी रक्षा की अपील कर कहीं रिफलेट व माइक पर प्रचार किया गया. कहीं हाथी का मुखौटा लगाकर पथ नाटिका के माध्यम से इंसान और हाथी के बीच संघर्ष को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इसी तरह से गोरुमारा व […]

मयनागुड़ी : कहीं प्रशिक्षित हाथियों का स्वास्थ्य जांच, कहीं उनके महावतों के नेत्र जांच, हाथी रक्षा की अपील कर कहीं रिफलेट व माइक पर प्रचार किया गया. कहीं हाथी का मुखौटा लगाकर पथ नाटिका के माध्यम से इंसान और हाथी के बीच संघर्ष को रोकने के लिए जागरुकता अभियान चलाया. इसी तरह से गोरुमारा व आसपास के इलाके में विश्व हाथी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर गोरुमारा के 19 प्रशिक्षित हाथियों को उनका मनपसंद भोजन केला, ईंख व गुड़ खिलाया गया.
अन्य दिनों की तरह रुटीन कामों से आज हाथियों को छुट्टी मिल गयी. उन्हें रविवार को पूरी आजादी दी गयी. गोरुमारा के धूपझोड़ा, मेदला व गोरुमारा पिलखाना के हाथियों के स्वास्थ्य की जांच की गयी. उनके साथ उनके देखरेख में तैनात महावतों के नेत्र व स्वास्थ्य जांच करवाये गये. स्वयंसेवी संगठन स्पोर की ओर से लोकसंगीत व पथनाटिका के चार कार्यक्रम आयोजित किये गये. कार्यक्रमों का आयोजन उदलाबाड़ी, गाजलडोबा, लाटागुड़ी व चालसा में किया गया. कार्यक्रमों के जरिए स्थानीय लोगों को हाथी व इंसान के बीच संघर्ष के बारे में जागरुक किया गया. कलाकार श्री नीलकमल बारुइ ने उत्तर बंगाल के हाथी व पर्यावरण को लेकर लोकसंगीत प्रस्तुत किया.
विश्व हाथी दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम : चालसा. विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथी व इंसान के बीच में संघर्ष को रोकने को लेकर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित की गयी. रविवार को गोरुमारा वन्यप्राणी विभाग व लाटागुड़ी ग्रीन लेबल वेलफेयर सोसाइटी की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों की उपस्थिति भी देखने लायक थी. जागरुकता अभियान के तहत गाड़ी निकाली गयी. इसमें माइक लगाकर पथसभा कर लोगों को जागरुक किया गया.
प्रचार के दौरान पर्यावरण प्रेमी तथा लाटागुड़ी ग्रीन लेबल वेलफेयर सोसाइटी के सचिव अनिर्वान मजूमदार ने बताया कि विश्व हाथी दिवस पर जागरुकता प्रचार किया जा रहा है. रिहायसी इलाके में हाथी के घुसने पर वन विभाग को सूचना देना, हाथियों को तंग नही करना व जंगली हाथियों के साथ सेल्फी नहीं लेने सहित विभिन्न विषयों से लोगों को अवगत कराया गया. स्कूली विद्यार्थियों ने हाथों में बैनर लेकर सड़क किनारे खड़े होकर लोगों को जागरुक किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें