सिलीगुड़ी. रहस्यमय तरीके से लापता निताई भौमिक के घर के पास मिले सड़े-गले शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी तरफ लापता परिवार को तलाशने की पुलिस की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है. अन्य परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध की पूरी जानकारी देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. वहीं न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस तथा आला अधिकारी हर संभव प्रयास करने का दावा कर रहे हैं.
Advertisement
18 दिन बाद भी लापता परिवार का सुराग नहीं
सिलीगुड़ी. रहस्यमय तरीके से लापता निताई भौमिक के घर के पास मिले सड़े-गले शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया है. वहीं दूसरी तरफ लापता परिवार को तलाशने की पुलिस की प्रक्रिया पर भी सवाल खड़ा किया जा रहा है. अन्य परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध की पूरी […]
बीते 11 जुलाई से सिलीगुड़ी से सटे न्यू जलपाईगुड़ी थाना अंतर्गत फूलबाड़ी के कंचनबाड़ी का निवासी 35 वर्षीय निताई भौमिक रहस्यमय तरीके से लापता है. वह अपनी पत्नी पूर्वी भौमिक व आठ वर्षीय बेटे नयन के साथ यहां रहता था. वहीं निताई भौमिक का दूसरा बेटा निप्पन अपने दादा-दादी के साथ सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर में रहता है. निताई के गायब होने के बाद पूर्वी अपने बेटे नयन को लेकर अलगे ही दिन 12 जुलाई को कहीं चली गयी. माना जा रहा है कि वह अपने मायके गयी थी. पूर्वी के माता-पिता कूचबिहार जिले के जटेश्वर में रहते हैं. पांच दिन बाद पूर्वी वापस आयी और घर से कुछ सामान लेकर फौरन चली गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों को संदेह हुआ. कंचनबाड़ी निवासी निताई भौमिक के पड़ोसी ने शास्त्री नगर में उसके परिवारवालों को घटना से अवगत कराया. इसके बाद बीते 20 जुलाई को निताई के भाई गणेश भौमिक ने न्यू जलपाईगुड़ी थाने में लापता होने की शिकायत दर्ज करायी.
26 जुलाई को कंचनबाड़ी स्थित निताई भौमिक के घर से थोड़ी दूर पर झाड़ी से एक सड़ा-गला शव बरामद किया. शव की स्थिति इनती खराब हो चुकी थी कि शिनाख्त करना मुश्किल था. गणेश भौमिक भी शव की शिनाख्त नहीं कर पाये. पोस्टमार्टम उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में कराये जाने के बाद शव को मुर्दाघर में रखा गया है. शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने अब डीएनए जांच कराने का निर्णय लिया है. लापता निताई भौमिक के दूसरे बेटे निप्पन के डीएनए से शव का डीएनए मैच करके जांच की जायेगी. इधर गणेश भौमिक पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगा रहे हैं. उनका आरोप है कि निताई के गायब होने के बाद उसकी पत्नी पूर्वी ने किसी को कुछ नहीं बताया. पति को ढूंढ़ने की जगह वह सामान लेकर फरार हो गयी. सभी जानकारी पुलिस को देने के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.
न्यू जलपाईगुड़ी थाने की पुलिस ने बताया कि लापता तीनों को ढूंढ़ने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. यहां तक कि पूर्वी का मोबाइल व नंबर सर्विलेंस पर रखा गया है. बैंक खाते पर भी नजर है. इसके अलावा, बरामद शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. परिवारवाले भी नहीं पहचान पा रहे हैं. इसलिए उसका डीएनए टेस्ट कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement