10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस नेता की गोली मार कर हत्या

मालदा: इलाका दखल को लेकर हुए संघर्ष में कांग्रेस नेता फिरोज शेख (30) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात आठ बजे मालदा शहर से 75 किलोमीटर दूर चांचल थाना के चंद्र पाड़ा ग्राम पंचायत के बहाराबाद गांव में यह घटना घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात आठ बजे के आसपास कांग्रेस नेता फिरोज […]

मालदा: इलाका दखल को लेकर हुए संघर्ष में कांग्रेस नेता फिरोज शेख (30) की हत्या कर दी गयी. गुरुवार रात आठ बजे मालदा शहर से 75 किलोमीटर दूर चांचल थाना के चंद्र पाड़ा ग्राम पंचायत के बहाराबाद गांव में यह घटना घटी. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार रात आठ बजे के आसपास कांग्रेस नेता फिरोज शेख बाइक से घर लौट रहे थे. उनके साथ उनका साला सिराजुल इसलाम था. घर से एक किलोमीटर दूर 18 से 19 सशस्त्र व्यक्तियों ने उनकी बाइक रोक दी. सिराजुल वहां से भाग गया. सशस्त्र लागों ने फिरोज शेख को पकड़ कर उसे खूब पीटा व उसपर गोलियां चलायी.

खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों ने फिरोज शेख को मालतीपुर ग्रामीण अस्पताल में ले जाया गया. बाद में उसे मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भरती कराया गया. आज तड़के पांच बजे उसकी मौत हो गयी. इस हत्या को लेकर कांग्रेस व तृणमूल के बीच विवाद काफी बढ़ गया है. कांग्रसियों का कहना है कि पूरी घटना के पीछे तृणमूल समर्थकों का हाथ है. दूसरी ओर तृणमूल का कहना है कि फिरोज शेख के हत्या में तृणमूल का कोई शामिल नहीं है.

कांग्रेस राजनीतिक फायदा लेने के लिए तृणमूल पर हत्या का आरोप लगा रही है. इस घटना से बहाराबाद गांव में तनाव व शोक व्याप्त है. आज कांग्रेस नेता की मौत की खबर गांव में पहुंचते ही पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया. सभी दुकान, बाजार आदि बंद रहे. मृत कांग्रेस नेता फिरोज शेख की पत्नी सामिया बीबी चंद्रपाड़ा ग्राम पंचायत की सदस्य है. उनका कहना है कि उनके पति को तृणमूल समर्थित बदमाशों ने हत्या की है. 18 लोगों के खिलाफ चांचल थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है.

जिला कांग्रेस महासचिव नरेंद्रनाथ तिवारी ने कहा कि पंचायत चुनाव के बाद से ही तृणमूल समर्थक कांग्रेसियों पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुबेद अली नामक एक कुख्यात अपराधी व उसके साथियों ने गुरुवार रात को फिरोज शेख को मौत के घाट उतार दिया. अपराधियों के खिलाफ चांचल थाना की पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. तृणमूल कांग्रेस की जिला अध्यक्ष सावित्री मित्र ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस को अपरोधियों को पकड़ने का निर्देश दिया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने कहा कि मृत फिरोज शेख के खिलाफ कई मामला दर्ज है. हत्या के पीछे कोई राजनीति नहीं है. इलाका दखल को लेकर दो गुटों के बीच संघर्ष के चलते ही ऐसी घटना घटी है. इलाके में पुलिस पिकेटिंग है. अपराधियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें