31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डबल मर्डर. मौके पर पूरी घटना का हुआ नाट्य रूपांतरण, पुलिस ने घटनाक्रम की करायी वीडियोग्राफी

कोलकाता से आयी फॉरेंसिक टीम ने की जांच आरोपी प्रेमी -प्रेमिका को भी लाया गया सिलीगुड़ी/बागडोगरा : कुशवाहा दंपती हत्याकांड की जांच में तेजी आ गयी है. हालांकि पुलिस ने डबल मर्डर के इस घटना में पहले ही आरोपी दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही […]

कोलकाता से आयी फॉरेंसिक टीम ने की जांच

आरोपी प्रेमी -प्रेमिका को भी लाया गया
सिलीगुड़ी/बागडोगरा : कुशवाहा दंपती हत्याकांड की जांच में तेजी आ गयी है. हालांकि पुलिस ने डबल मर्डर के इस घटना में पहले ही आरोपी दोनों प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. इसी कड़ी में फॉरेंसिक विभाग की एक टीम शनिवार को कोलकाता से बागडोगरा पहुंची. इस टीम की अगुवाई एन घटक कर रहे हैं. चार सदस्यीय टीम करीब 1:30 बजे बागडोगरा स्थित कुशवाहा दंपती के आलीशान मकान में पहुंची और अपनी जांच शुरु कर दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फॉरेंसिक टीम ने घर के अंदर से रक्त के नमूने, हाथ तथा उंगलियों के निशान, रक्त से सने कपड़े, अलमारी आदि की जांच की. इसके अलावा नमूने संग्रहित किए गए.
करीब 2 घंटे तक 4 सदस्यीय टीम कुशवाहा दंपती के घर में रही. बागडोगरा पुलिस के आला अधिकारी भी इस मौके पर फॉरेंसिक टीम की मदद कर रहे थे. फॉरेंसिक टीम ने बागडोगरा पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. इस संबंध में एसीपी प्रणव सिकदार ने बताया है कि फॉरेंसिक टीम जांच के लिए आई थी. इन लोगों ने अपने स्तर पर नमूना संग्रह किया है. इस बीच जांच की दिशा में तेजी लाने के लिए आज इस मामले में गिरफ्तार प्रेमी-प्रेमिका संजय तमांग तथा भूमिका सेवा को भी कुशवाहा दंपती के घर लाया गया. इन दोनों ने हत्याकांड को किस प्रकार से अंजाम दिया इसकी जानकारी दोनों से प्राप्त की गई साथ ही पूरे घटनाक्रम को एक बार फिर से चित्रित किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर ही दोनों से काफी देर तक पूछताछ भी की. पूरे घटनाक्रम का पुननिर्माण किया गया.
भूमिका को अफसोस नहीं
इधर, भूमिका तथा संजय को लेकर पुलिस जब कुशवाहा दंपती के घर से निकल रही थी तब कुछ युवक-युवतियों ने भूमिका के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. यह युवक-युवती अजय कुशवाहा के कैटरिंग के लिए काम करते थे. भूमिका ने बताया कि उसे अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी की हत्या करने का कोई दुख नहीं है. उसके बाद दोनों पुलिस की गाड़ी में सवार हो गए. पुलिस दोनों को लेकर थाने आ गयी. हत्या के आरोपी संजय तमांग तथा उसकी प्रेमिका भूमिका सेवा पुलिस रिमांड पर हैं.
बयान में पायी गयी समानता
पुलिस सूत्रों ने बताया है कि इन दोनों आरोपियों ने भी पूरे घटनाक्रम को दोहरा कर पुलिस को दिखाया. इसकी पूरी वीडियोग्राफी भी की गयी है .पुलिस ने बताया है कि रिमांड पर पूछताछ के दौरान उन्होंने जिस प्रकार के बयान दिये थे, उसी प्रकार की बातें आज भी कही. हत्याकांड के पूरे दृश्य को फिर से दोहराया गया. इसमें काफी समानता पायी गयी.
क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले बागडोगरा में अजय कुशवाहा तथा उसकी पत्नी मीना राई कुशवाहा की नृशंस हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया किया है. दोनों युवक-युवती आपस में प्रेमी-प्रेमिका हैं.गहन जांच तथा पूछताछ के बाद पुलिस ने इन दोनों प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार किया था. ऐसे पकड़ी गयी युवती भूमिका सेवा को पुलिस हत्या के दिन ही हिरासत में ले चुकी थी. उसके साथ लगातार पूछताछ की जा रही थी. उसी की निशानदेही पर उसके प्रेमी संजय तमांग को सिलीगुड़ी के शास्त्री नगर इलाके के एक किराए के मकान से गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें