13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिलीगुड़ी : प्रधानमंत्री आवास योजना में कथित घोटाले ने पकड़ा तूल

भाजपा ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा सिलीगुड़ी : प्रधान मंत्री आवस योजना के तहत लोगों को मिलने वाले घरों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में घोटाला हो रहा है. इस घोटले में कई वार्ड पार्षद भी मिले हुए हैं. ऐसे ही तमाम आरोपों को सामने रखते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी […]

भाजपा ने नगर निगम के खिलाफ खोला मोर्चा
सिलीगुड़ी : प्रधान मंत्री आवस योजना के तहत लोगों को मिलने वाले घरों को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम में घोटाला हो रहा है. इस घोटले में कई वार्ड पार्षद भी मिले हुए हैं.
ऐसे ही तमाम आरोपों को सामने रखते हुए गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से नगर निगम के मेयर आशोक भट्टाचार्य को एक ज्ञापन सौपा गया. इस ज्ञापन के जरिये पूरे मामले की जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई. ज्ञापन देने से पहले पार्टी के सभी नेता कर्मी रैली लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम परिसर में दाखिल हुए. उस वक्त मेयर कार्यलाय में नहीं थे.
इससे नाराज भाजपा समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए पूरे नगर निगम परिसर को पुलिस छावनी में बदल दिया गया था. ज्ञापन देने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए भाजपा सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला के नव निर्वाचित अध्यक्ष अभिजीत राय चौधरी ने बताया कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना वर्ष 2022 तक सभी जरुरतमंद लोगों को घर देने का है.
जिसके तहत नगर निगम के माध्यम से यहां के लोगों को भी प्रधान मंत्री आवास योजना में घर देने की प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने इस योजना में नगर निगम पर घपला करने का आरोप लगाया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस घोटाले में मेयर की पार्टी के लोगों के साथ कई वार्ड पार्षद तथा अधिकारी भी मिले हुए हैं. श्री चौधरी ने आगे कहा कि किसी-किसी को इस योजना में अधिका पैसे दे दिये गए हैं.
मेयर ने यह बातें खुद भी स्वीकार की है. उन्होंने आगे कहा कि इस योजना में जिल 1250 लोगों के नाम शामिल हैं उनमें से 252 नाम फर्जी हैं. उन्होंने इस घोटाले की सीबीआई जांच की भी मांग की है.श्री चौधरी के अनुसार इस घोटाले से जुड़े सभी लोगों को चिन्ह्ति कर कड़ी सजा देने की मांग में यह ज्ञापन दिया गया है. उन्होंने बताया कि अगर आने वाले 15 दिनों के अंदर इस समस्या को लेकर मेयर श्वेत पत्र जारी नही करते तो भाजपा बड़े पैमाने पर आंदोलन करेगी.
वहीं दूसरी ओर मेयर आशोक भट्टाचार्य ने बताया कि वार्ड के हिसाब से काउन्सिलरों को ही सभी जिम्मेदारियां दी गई थी. इसके अलावे उनके द्वारा फॉर्म भरकर जमा देने के बाद ही नगर निगम की ओर कार्यवाही की गयी है. उन्होंने कहा पूरे मामले की जांच की जायेगी. जांच रिपोर्ट में अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्यवाही की जायेगी. ज्ञापन दते समय वार्ड पार्षद खुशबू मित्तल, महिला मोर्चा की ओर से माधवी मुखर्जी, भजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष राज भट्टाचार्य आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें