Advertisement
पार्टी जिलाध्यक्ष की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा का थाना घेराव
बालुरघाट : भाजपा के दक्षिण दिनाजपुर जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर जिले में पार्टी ने आंदोलन को तेज कर दिया है. गुरुवार को जिले के सात थानों का दलीय कार्यकर्ताओं ने घेराव किया. आंदोलन का नेतृत्व जिला सचिव बापी सरकार और जिला स्तर के अन्य नेताओं ने किया. उल्लेखनीय है […]
बालुरघाट : भाजपा के दक्षिण दिनाजपुर जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर जिले में पार्टी ने आंदोलन को तेज कर दिया है. गुरुवार को जिले के सात थानों का दलीय कार्यकर्ताओं ने घेराव किया.
आंदोलन का नेतृत्व जिला सचिव बापी सरकार और जिला स्तर के अन्य नेताओं ने किया. उल्लेखनीय है कि जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार को बीते सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके खिलाफ बुनियादपुर की एक महिला नेत्री को आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला दर्ज था.
मृत महिला के पति द्वारा दायर मामले के आधार पर ही शुभेंदु सरकार को गिरफ्तार किया गया है. बीते मंगलवारको उन्हें गंगारामपुर महकमा अदालत में पेश किया गया जिसके बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा नेता को तीन रोज के रिमांड पर लिया.
जिला सचिव बापी सरकार ने बताया कि जिलाध्यक्ष शुभेंदु सरकार की निशर्त रिहाई की मांग को लेकर सात थानों का घेराव किया गया. शाम चार बजे से लेकर पांच बजे तक धरना कार्यक्रम किया गया.
उन्होंने कहा कि अगर शुभेंदु सरकार को पुलिस ने बिना शर्त रिहा नहीं किया तो पार्टी वृहद आंदोलन करेगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कुमारगंज प्रखंड के एक विजयी पंचायत सदस्य को भी झूठे मामले में फंसाया गया है. इसका भी आज के प्रतिवाद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement