11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहनों पर सेफ ड्राइव, सेव लाइफ का स्टीकर लगाना अनिवार्य

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सड़क सुरक्षा अभियान को मजबूत बनाने के इरादे से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सुनिश्चित करें कि हर वाहन के आगे और पीछे की तरफ ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ का स्टिकर लगा हो. सभी वाहनों पर यह स्ट्रीकर लगा होना चाहिए, ताकि लोगों के बीच ‘सुरक्षित […]

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में सड़क सुरक्षा अभियान को मजबूत बनाने के इरादे से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य परिवहन विभाग सुनिश्चित करें कि हर वाहन के आगे और पीछे की तरफ ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ का स्टिकर लगा हो. सभी वाहनों पर यह स्ट्रीकर लगा होना चाहिए, ताकि लोगों के बीच ‘सुरक्षित वाहन चालन और सड़क पर जिम्मेदार होने’ का अहसास हो.
गौरतलब है कि लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के इरादे से राज्य सरकार ने 2016 में ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ अभियान शुरू किया था. मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग को स्टिकर अभियान में बच्चों को शामिल करने का सुझाव दिया.
कोलकाता को जिला मुख्यालय से जोड़ेगी बंगश्री एक्सप्रेस
देश के विभिन्न शहरों को रेल मार्ग से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय रेल मंत्री रहने के दौरान दूरंतो एक्सप्रेस की शुरुआत की थी और तब से ही देश के कई शहरों के बीच इस नाम से दर्जनों ट्रेन चल रही हैं. अब पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता शहर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों से जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से एसी बस सेवा ‘बंगश्री एक्सप्रेस’ शुरू की गयी है.
बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य सचिवालय नबान्न भवन के बाहर बंगश्री एक्सप्रेस की बसों को हरी झंडी दिखाई. बुधवार को राज्य सचिवालय से 20 बसें विभिन्न शहरों के लिए रवाना की गयी.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महानगर में बैटरी चालित बस (ई-बस) की संख्या और बढ़ाई जायेगी. दुर्गापूजा तक महानगर में 80 ई-बसें उतारी जायेंगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 20 वोल्वो बसों के साथ-साथ, 21 ट्राॅमा केयर एम्बुलेंस और 13 ट्रेकर का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने एक छोटे ट्रेकर को मा फ्लाइओवर पर तैनात करने प्रस्ताव दिया. इस अवसर पर राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी, मुख्य सचिव मलय दे, गृह सचिव अत्रि भट्टाचार्य, परिवहन विभाग के प्रधान सचिव अलापन बंद्योपाध्याय सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel