Advertisement
बंगाल टाइगर के दो दांत बरामद , दांतों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये
जलपाईगुड़ी : बैकुंठपुर वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स ने शिकार किये गये वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर के दो दांतों को बरामद किया है. इन दांतो की लंबाई चार इंच है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए आंकी गयी है. घटना में टास्क फोर्स ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी […]
जलपाईगुड़ी : बैकुंठपुर वन विभाग के स्पेशल टास्क फोर्स ने शिकार किये गये वयस्क रॉयल बंगाल टाइगर के दो दांतों को बरामद किया है. इन दांतो की लंबाई चार इंच है, जिसकी कीमत 2 लाख रुपए आंकी गयी है. घटना में टास्क फोर्स ने एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. बुधवार की सुबह खरीददार बनकर डुआर्स के धूपगुड़ी व चालसा के बीच एक लाइन होटल में आरोपियों को झांसे में लिया. जिसके बाद वनकर्मियों को यह सफलता मिली.
बैकुंठपुर वन विभाग के बेलाकोबा के रेंजर संजय दत्त ने बताया कि घटना में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बानरहाट के तोतापाड़ा निवासी राइना खातून, नागराकाटा नया साईली का दीपक महाली व लुकसान का श्याम कुमार तांती इन दांतों को नेपाल लेकर जाने की योजना बना रहे थे. दोनों युवकों को भूटान से बाघ का दांत कैरियर के तौर पर लेकर आया था. महिला लिंकमैन के तौर पर आरोपियों को नेपाल लेकर जा रही थी. वनकर्मी गुप्त सूचना के आधार पर खरीददार के वेश में लाइन होटल पहुंचे. जैसे ही आरोपियों ने बैग के भीतर से बाघ का दांत निकाला तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
बैकुंठपुर वन विभाग के अधिकारी अंजन गुहा ने बताया कि भूटान में कब इस बाघ को मारा गया. बाघ का बाकि देहांश कहां है. इसकी छानबीन की जा रही है. तीनों आरोपियों को जलपाईगुड़ी सीजेएम अदालत में पेश कर 14 दिनों के पुलिस रिमांड पर लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement