14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परानपुर इलाके में मारुति व बाइक के बीच जोरदार टक्कर, काल के गाल में समाये तीन युवक

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत परानपुर इलाके में कार व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. तीनों मृतक पतिराम इलाके के बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल मारूति कार के सवारों को भी इलाज […]

बालुरघाट : दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत परानपुर इलाके में कार व बाइक के बीच टक्कर हो गयी. टक्कर इतना भयानक था कि तीनों बाइक सवारों की मौत हो गयी. तीनों मृतक पतिराम इलाके के बताये जाते हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घायल मारूति कार के सवारों को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की रात दक्षिण दिनाजपुर जिले के बालुरघाट ब्लॉक अंतर्गत परानपुर इलाके में बाइक सवार तीनों युवक लॉटरी जीतने की खुशी में बिना हेलमेट पहने वापस घर आ रहे थे. उसी दौरान विपरित दिशा की ओर से आ रही मारूति कार से जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद एक युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी, जबकि दो युवकों की मौत मंगलवार को अस्पताल में हुई.
मृत युवकों की पहचान अजय बर्मन (23), विश्वजीत हालदार (24) और किशोर हाजरा (26) के रूप में की गयी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक लॉटरी में जीते गये रुपये लेकर वापस घर लौट रहे थे. लौटने के दौरान ही परानपुर इलाके में विपरीत दिशा से आ रही एक मारुति कार से मोटरबाइक की टक्कर हो गई. इस टक्कर के बाद जोरदार आवाज सुनकर आसपास के स्थानीय लोग जमा हो गये.
घटना की सूचना पतिराम फाड़ी और बालुरघाट थाने को दी गई. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल मारुति के यात्री को बालुरघाट जिला अस्पताल भेजा गया. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि तीनों मोटरबाइक सवार बिना हेलमेट के थे. उन्होंने शराब भी पी रखी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें