17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा के तीन श्रमिकों की मौत, शव पहुंचने के बाद उत्तेजित हुए स्थानीय लोग

गांव के लेबर सप्लायर के घर में की तोड़फोड़ मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया सड़क अवरोध मालदा : दूसरे राज्य में काम करने गये मालदा के तीन श्रमिकों की रहस्यजनक स्थितियों में मौत हो गयी. उनके शव इंगलिशबाजार थाने की नरहाट्टा ग्राम पंचायत के बुधिया गांव में पहुंचने पर माहौल गरमा उठा. आरोप है […]

गांव के लेबर सप्लायर के घर में की तोड़फोड़
मुआवजे के आश्वासन के बाद हटाया सड़क अवरोध
मालदा : दूसरे राज्य में काम करने गये मालदा के तीन श्रमिकों की रहस्यजनक स्थितियों में मौत हो गयी. उनके शव इंगलिशबाजार थाने की नरहाट्टा ग्राम पंचायत के बुधिया गांव में पहुंचने पर माहौल गरमा उठा. आरोप है कि बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट के एम्बुलेंस से शव भेज दिये गये. जिस लेबर सप्लायर एकरामुल हक ने इन श्रमिकों को बाहर भेजा था, उसके घर पर ग्रामीणों ने धावा बोलकर तोड़फोड़ की. ग्रामीणों के हमले के डर से एकरामुल और उसका परिवार पहले ही घर छोड़कर भाग गये थे.
इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बुधिया इलाके में मालदा-रतुआ राज्य सड़क जाम कर दी. खबर पाकर बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस-प्रशासन के मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत श्रमिका का नाम रिजवान शेख (22), एकरामुल हक (32) और मोफाजुल शेख (22) है. तीन महीने पहले ये लोग काम के लिए आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र गये हुए थे. गत एक जुलाई को महाराष्ट्र के पुणे में एक ट्रैक्टर पर एकरामुल और मोफाजुल काम कर रहे थे.
सड़क हादसे में ट्रैक्टर उलट गया और इन दोनों की मौत हो गयी. ठीक इसी तरह आंध्र प्रदेश में ट्रैक्टर उलटने से रिजवानुर की मौत हो गयी. एम्बुलेंस से शव कहां से और किसने भेजा, इस बारे में उसके ड्राइवर कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि वे शवों को रखकर गाड़ी लेकर चले गये. मौत के संबंध में कोई कागज-पत्र हमें नहीं दिया. परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है.
नरहाट्टा ग्राम पंचायत के एक तृणमूल सदस्य तजीबुर रहमान ने बताया कि एम्बुलेंस चालक साथ में कोई मृत्यु प्रमाणपत्र लेकर नहीं आया था. परिवारों ने पोस्टमार्टम की मांग की है. इंगलिशबाजार थाने के आइसी पूर्णेंदु कुंडू ने बताया कि मौत के कारण की छानबीन की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें