Advertisement
सात महीने बाद भी लापता सोनू का पता नहीं
सिलीगुड़ी : सात महीने पहले थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने बाद भी आजतक भक्तिनगर थाना पुलिस उसे ढूंढ नहीं पायी है. उसके बाद परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवार के मुखिया देवशंकर साह ने बताया कि 9 दिसम्बर […]
सिलीगुड़ी : सात महीने पहले थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करने बाद भी आजतक भक्तिनगर थाना पुलिस उसे ढूंढ नहीं पायी है. उसके बाद परिवार ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है. सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में पत्रकारों से बातचीत के दौरान परिवार के मुखिया देवशंकर साह ने बताया कि 9 दिसम्बर 2017 को उनका 6 वर्षीय बेटा सोनू साह शाम को अचानक प्रकाश नगर इलाके से लापाता हो गया था.
जिसके बाद परिवार वालों ने 10 दिसम्बर 2017 को भक्तिनगर थाने में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने आगे बताया कि वे बिहार के निवासी हैं. पिछले दस-पंद्रह सालों से सिलीगुड़ी के प्रकाश नगर इलाके में मकान किराये पर लेकर रह रहे हैं. इसी बीच उनका सुरेन्द्र साह नामक एक व्यक्ति से विवाद हो गया. उनका आरोप है कि सुरेन्द्र ने उन्हें इलाके में नहीं रहने देने की धमकी दी थी.
जिसके बाद एक कार्यक्रम में सुरेन्द्र की सास सेवंती देवी भी वहां आई हुई थी. उन्होंने आगे बताया कि जिस दिन से सेंवती देवी बिहार गई, उसी वक्त से उनका बेटा भी लापाता हो गया. जिसके बाद परिवार उन्होंने सेवंती देवी के गांव छपरा जिले के मसोपल्ली में भी अपने बेटे सोनू की खोज खबर ली. वहां के लोगों से पता चला कि उनके आने से पहले ही सेवंती के परिवार वालों ने बच्चे को वहां से कहीं और भेज दिया.
वहां से वापस लौट कर 15 फरवरी 2018 को भक्तिनगर थाने में सुरेंद्र साह तथा उनके दोनों बेटे रंजीत साह तथा संजीत साह के खिलाफ अपहरण का ममला दर्ज कराया. परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस आज तक उनके बेटे को खोज नहीं पाई. श्री साह ने आगे बताया कि जब वे इसे लेकर पुलिस के पास जाते है तो पुलिस विभिन्न प्रकार के बहाने कर मामले को रफादफा करने में लग जाती है. उन्होंने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement