17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिरिक पुलिस ने ड्रग्स के खिलाफ निकाली रैली

मिरिक : मिरिक में मंगलवार को ड्रग्स विरोधी दिवस का आयोजन किया गया है. मिरिक पुलिस के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में नारों के साथ कई विभागों के अधिकारी, एसएसबी, स्थानीय नागरिकों समेत विद्यार्थियों ने हिस्सा रैली में हिस्सा लिया. यह रैली शहर के बाईपास मोड़ से कृष्णनगर तक भ्रमण किया. इस दौरान मिरिक महकमा […]

मिरिक : मिरिक में मंगलवार को ड्रग्स विरोधी दिवस का आयोजन किया गया है. मिरिक पुलिस के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम में नारों के साथ कई विभागों के अधिकारी, एसएसबी, स्थानीय नागरिकों समेत विद्यार्थियों ने हिस्सा रैली में हिस्सा लिया. यह रैली शहर के बाईपास मोड़ से कृष्णनगर तक भ्रमण किया. इस दौरान मिरिक महकमा अधिकारी अश्विनी कुमार राय ने बताया कि ड्रग्स से बचने के लिए प्रत्येक नागरिकों को सजग होना आवश्यक है.
उन्होंने कहा कि अभी के दौर में ड्रग्स के दलदल मे फंसकर युवा पीढ़ी अपना जीवन को बर्बाद करने पर तुले हैं. उसको समय पर दलदल से निकालकर सही रास्ते पर लाने के लिए पहल करना होगा. मिरिक थाना प्रभारी सुजीत लामा ने बताया कि 1909 में चिनके संघाई में ड्रग्स नियंत्रण अभियान की शुरुवात की गयी थी. लेकिन, इसका वैश्विक अभियान को दिसम्बर 1987 में संयुक्त राष्ट्र की साधारण सभा ने महत्व दिया गया था. ड्रग्स मानव जीवन को असमय मृत्यु की ओ ले जा रहा है.
महकमा शासक अश्विनी कुमार राय ने कहा कि यह अभियान सभी के लिए महत्वपूर्ण है. समाज को इससे निजात दिलाने के लिए प्रत्येक नागरिकों को सचेत करने का आग्रह किया. श्री राय ने कहा कि ड्रग्स के अवैध कारोबारियों के बारे में सूचनायें देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा. उधर मिरिक के मुख्य सचेतक दधिराम घिमिरे ने महकमा को ड्रग्स मुक्त बनाने के लिए प्रत्येक नागरिकों को आगे आने कि जरुरत पर जोर दिया. बच्चे ड्रग्स का शिकार ना बन सके, इसके लिए अभिभावक एवं नागरिक समाज को जागरुक करने का आह्वान किया. कार्यक्रम में मिरिक नगरपालिका अध्यक्ष एलबी राई के साथ नगर पार्षदगण भी मुख्य रुप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel