13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार छात्रा की मौत

सिलीगुड़ी : समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए एक परिवार ने अपनी ही बेटी की जान को दांव पर लगा दिया. लेकिन अंत में न इज्जत बची न ही बेटी की जान बचा पाये. बुधवार की देररात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग की मौत चिकित्साधीन अवस्था […]

सिलीगुड़ी : समाज में अपनी इज्जत बचाने के लिए एक परिवार ने अपनी ही बेटी की जान को दांव पर लगा दिया. लेकिन अंत में न इज्जत बची न ही बेटी की जान बचा पाये. बुधवार की देररात उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सामूहिक दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग की मौत चिकित्साधीन अवस्था में हो गयी.
मौत के बाद उसके साथ हुयी दरिंदगी की घटना सामने आयी है. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मेडिकल चौकी की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. पोस्टमार्टम के बाद नाबालिग का शव परिवार वालों को सौंप दिया है. बेटी खोने के बाद परिवार वाले आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कर रहे हैं.
सनसनीखेज यह घटना जलपाईगुड़ी जिले के बानरहाट इलाके की है. वह बानरहाट स्कूल के नौंवी की छात्रा थी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले स्थानीय कुछ लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म कांड में चार लोग शामिल हैं. जिसमें से दो वृद्ध है. आरोपियों का इलाके में काफी दबदबा है. अपनी शान शौकत बनाये रखने के लिए आरोपियों ने पीड़िता को जुबान बंद रखने की धमकी दी थी. साथ ही पीड़िता के परिवार को भी घटना के संबंध में किसी से जिक्र तक न करने के लिए धमकाया था. पीड़िता के परिवार वाले भी अपनी इज्जत व आरोपियों की धमकी से डरकर मामले को दबाने के लिए राजी हो गये.
हांलाकि जुर्म छिपाये नहीं छिपता है. घटना के कुछ दिन बाद से नाबालिग की शारीरिक स्थिति व हरकतों की वजह से परिवार को समझने मेंदेर नहीं लगी कि वह गर्भवती है. इस समय भी आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बजाए परिवार ने अपनी इज्जत व आरोपियों के आतंक को अधिक तवज्जो देते हुए गर्भपात कराने की ठानी. गर्भपात के लिए बानरहाट के ही एक डाक्टर से संपर्क भी किया. बीते 13 जून को उसका गर्भपात भी कराया गया. लेकिन गर्भपात की प्रक्रिया में लापरवाही बरतने की वजह से छात्रा की स्थिति बिगड़ गयी. हांलाकि डाक्टर ने पीड़िता की स्थिति में सुधार लाने की काफी कोशिश की लेकिन नाकाम रहे. पीड़िता की स्थिति काफी बिगड़ने के बाद बीते 19 जून को उसे उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गयी.
मेडिकल कॉलेज व अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार 19 जून को ही पीड़िता का एक ऑपरेशन किया गया. जिसमें गर्भपात के समय बरती गयी लापरवाही के कुछ प्रमाण मिले हैं. पीड़िता की मौत होने के बाद मेडिकल प्रबंधन ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मेडिकल चौकी की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया है.
शव लेकर वापस बानरहाट लौटने के क्रम में पीड़िता के पिता मोहम्मद नुमाद ने दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही. मेडिकल चौकी की पुलिस ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला साफ होगा. दुष्कर्म कांड की प्राथमिकी परिवार वालों ने बानरहाट थाने में नहीं करायी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद बानरहाट थाने की पुलिस से संपर्क किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें