जयगांव : इन दिनों मोबाइल फोन की चोरी की वारदात काफी बढ़ जाने से लोगों को चिंता सताने लगी है. जयगांव में भी मोबाइल चोरों का हौसला आजकल बुलंद है. इसी से परेशान लोगों ने शनिवार को आरोपी फोन चोर को खंभे से बांधकर पीटा.
आरोप है कि उसे बिजली का शॉक दिया गया जिसके आरोप में पुलिस ने देवनाथ मंडल को गिरफ्तार किया है. उन्हें आज ही अलीपुरद्वार अदालत चालान किया गया. उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व सुभाषपल्ली इलाके में एक व्यापारी का एक मोबाइल फोन चोरी हो गया था. स्थानीय लोगों ने किसी तरह आरोपी चोर को पकड़कर उसकी अच्छी तरह खातिर की. उसी दौरान उसे बिजली का शॉक देने की घटना भी घटी.
स्थानीय लोगों में पुलिस की इस कार्रवाई से असंतोष है. कई लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि पुलिस की निष्क्रियता के चलते ही मोबाइल फोन के चोरों का मनोबल बढ़ गया है. जबकि पुलिस पब्लिक के लोगों को ही पकड़ रही है. इस घटना को लेकर जयगांव शहर में खासी चर्चा है.
जयगांव थाना प्रभारी दीपंकर शाह ने बताया कि कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को हक नहीं है. इसीलिये पुलिस ने फोन चोर समेत उसे इलेक्ट्रिक शॉक देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया है.
