Advertisement
नाटराकाटा ब्लॉक में एकलव्य मॉडल स्कूल रहा टापर, प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों पर रहा इस स्कूल का कब्जा
नागराकाटा : पश्चिम बंगाल माध्यमिक स्कूल का परीक्षाफल घोषित होने के बाद से ही परीक्षार्थियों में सफलता को लेकर उत्सुकता बनी रही. इस वर्ष नागराकाटा के एकलव्य माडल स्कूल ब्लॉक में टॉपर रहा. ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ तीनों स्थानों पर एकलव्य माडल स्कूल के विद्यार्थियों का कब्जा रहा. इस बार कालचिनी भाटपाड़ा चाय बागान की रीता […]
नागराकाटा : पश्चिम बंगाल माध्यमिक स्कूल का परीक्षाफल घोषित होने के बाद से ही परीक्षार्थियों में सफलता को लेकर उत्सुकता बनी रही. इस वर्ष नागराकाटा के एकलव्य माडल स्कूल ब्लॉक में टॉपर रहा. ब्लॉक में सर्वश्रेष्ठ तीनों स्थानों पर एकलव्य माडल स्कूल के विद्यार्थियों का कब्जा रहा. इस बार कालचिनी भाटपाड़ा चाय बागान की रीता लामा 587 अंक प्राप्त कर नागराकाटा की ब्लॉक टॉपर बनीं.
उसी विद्यालय की महिमा लाकड़ा ने 551 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त की. जबकि आशना किंडो ने 531 अंक प्राप्त कर ब्लॉक में तीसरा स्थान प्राप्त किया. कुल मिलाकर सभी विद्यालयों का फल इसबार संतोषजनक ही माना जा रहा है. हालांकि ब्लॉक में लड़के की तुलना में लड़कियों का परीक्षाफल अच्छा रहा.
नागराकाटा के एकलव्य माडल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा. इस स्कूल के 27 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी से पास की. वहीं नागराकाटा बंगला उच्च विद्यालय के कुल 100 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें सभी उतीर्ण हुए. विद्यालय के शुभरुप चक्रवर्ती 508 अंक प्राप्त विद्यालय टॉपर बने. नागराकाटा हिंदी विद्यालय में कुल 464 विद्यार्थियों में से 247 परिक्षार्थी पास हुए. इस स्कूल से प्रथम श्रेणी में किसी ने भी सफलता नहीं पायी. विद्यालय की निभा चौधरी 408 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. लुकसान लाल बाहदुर शास्त्री स्मारक हिंदी बंगला उच्च विद्यालय के कुल 230 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. जिसमें 179 विद्यार्थी पास हुए. वहीं श्रेया लामा ने 511 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया. चेंगमारी उच्च विद्यालय 192 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था. जिसमें 134 परीक्षाणार्थियों ने पास किया. वहीं ईशा गुरुंग ने 368 अक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. सुलकापाड़ा उच्च विद्यालय के कुल 129 छात्रा-छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें 106 विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं सावदार सिदगी ने 514 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया. चंपागुड़ी सेंट मेरिंज बोर्डिग इंग्लिश स्कूल 98 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 91 परीक्षार्थियों ने पास किया है. विद्यालय में राज साबर ने 388 अंक प्राप्त कर विद्यालय टापर बने. चंपागुड़ी सेंट केपाटानियो बालिका विद्यालय में इस बार 124 छात्राओं ने परीक्षा दी थी. जिसमें सभी उतीर्ण हुई. जिसमें 11 छात्राओं ने प्रथम स्थान हासिल किया. वहीं मनीषा राजवंशी ने 481 अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल की. ब्लॉक शिक्षा विभाग सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस वर्ष ब्लॉक में कुल 1382 छात्रा-छात्राओं में से 1026 परीक्षार्थियों ने पास किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement